सादाबाद, सासनी, सहपऊ में निर्धन बेटियों की कराई शादी

खंड विकास कार्यालय में आयोजित सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम ब्लाक प्रमुख ने वरवधू को दिया आशीर्वाद जोड़ों को सरकारी मदद।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 01:36 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 01:36 AM (IST)
सादाबाद, सासनी, सहपऊ में निर्धन बेटियों की कराई शादी
सादाबाद, सासनी, सहपऊ में निर्धन बेटियों की कराई शादी

संसू, हाथरस : सादाबाद में स्थानीय खंड विकास कार्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम में 11 कन्याओं का विवाह कराया गया। सभी कन्याओं को सरकार की तरफ से मिलने वाली धनराशि तथा सामान उपलब्ध कराया गया।

सादाबाद ब्लाक से नगला जगराम की वंदना, सीस्ता की ममता तथा पिकी, बेदई की डौली तथा भावना, नगला तासी जारऊ की पूजा, नगला मदारी बिसावर की दिव्या, बिसावर की सपना तथा रजनी, ताजपुर की खुशबू के अलावा गांव मई की मुस्लिम युवती रजिया की शादी कराई गई।

सामूहिक विवाह योजना में भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, जिला विकास अधिकारी अवधेश यादव, ब्लाक प्रमुख डा. रीना चौधरी, यथार्थ चौधरी, रालोद नेता बहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार एडीओ पंचायत देवेंद्र गौतम मौजूद रहे। वहीं सहपऊ ब्लाक की आठ कन्याओं की शादी संपन्न हुई। सासनी में छह जोड़ों की शादी कराई

संसू, सासनी : विकास खंड के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत छह जोड़ों को दांपत्य सूत्र में में बांधा गया। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख पति दिनेश माहौर ने तथा अतिथि के रूप में सदर विधायक हरीशंकर माहौर एवं पीडी एके मिश्रा, एडीओ पंचायत दिनेश सिघल, सतेंद्र सिंह मंचासीन थे। संचालन एडीओ एजी हरीमोहन तिवारी ने किया। इस मौके पर काजल संग डौली कुमार, शीलू कुमारी संग रूपेश कुमार, दुर्गेश संग पुष्पेन्द्र , रचना संग पंचम सिह, संजना कुमारी संग सचिन, वर्षा चौधरी संग राहुल कुमार का विवाह कराया गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष बने सुनील

संसू, सादाबाद : स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रांगण में हुई रामलीला समिति की बैठक में भाजपा नेता सुनील गौतम को समिति का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। नए अध्यक्ष का मोहल्ला आगरा गेट में स्वागत किया गया। इसमें दिनेश त्यागी,अमित पाराशर, अनिल पाराशर,प्रभात पचौरी, अमित वर्मा, तपन जोहर, मोहित जयसवाल, रूप मनोहर गर्ग सभासद, दिनेश त्यागी, जितेंद्र गौतम सभासद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी