पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी शराब माफिया

अपमिश्रित शराब फैक्ट्री के मुख्य आरोपित शराब माफिया को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 11:59 PM (IST)
पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी शराब माफिया
पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी शराब माफिया

संवाद सूत्र,हाथरस: पंचायत चुनाव के दौरान बिसावर तथा मुरसान में पकड़ी गई अपमिश्रित शराब फैक्ट्री के मुख्य आरोपित शराब माफिया को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। वांछित चल रहे शराब माफिया पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

कोतवाली सादाबाद पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के दौरान 31 मार्च को बिसाबर से नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई थी, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी में 450 लीटर अपमिश्रित शराब , शराब की बोतलें, ढक्कन , नकली क्यूआर कोड व अन्य पैकिग का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने मेहताब सिंह, सत्यपाल सिंह निवासी बिसावर व हरीचंद निवासी नगला ढोकला को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि मुख्य सरगना जयंत चौधरी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका था। वहीं, 16 मई को थाना मुरसान पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यहां भी जयंत निवासी बिसावर मुख्य आरोपित था। बिसावर व मुरसान में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाले मुख्य आरोपित जयंत पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया।

मुखबिर की सूचना पर दबोचा

चौकी इंचार्ज बिसावर उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार भदौरिया को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि मुख्य आरोपित गांव में आया हुआ है। इंस्पेक्टर डीके सिसोदिया के निर्देश पर उपनिरीक्षक ने मय फोर्स के साथ दबिश देकर मुख्य आरोपित को गांव में ही गली के बाहर से दबोच लिया, जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। आरोपित के खिलाफ सादाबाद कोतवाली में दो मुकदमे एनडीपीएस एक्ट व दो आबकारी अधिनियम के चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी