कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे चरण का टीकाकरण कल

स्वास्थ्य विभाग जुटा तैयारियां में जल्द पहुंचेगी वैक्सीन तीन तिथियों में तीन हजार लोगों को लगाया जाएगा टीका।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 01:02 AM (IST)
कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे  चरण का टीकाकरण कल
कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे चरण का टीकाकरण कल

जासं, हाथरस : आने वाले दिनों में तीन अलग-अलग तिथियों में दस केंद्रों पर कोरोना का टीकाकरण होगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

जनपद में 16 जनवरी को कोरोना के टीके की शुरुआत हुई थी जिसके बाद टीके के लेकर लोगों के मन में जो भ्रांतियां थीं, वह भी दूर हो गईं। टीका लगने के बाद किसी को कोई परेशानी भी नहीं हुई। अब दूसरे चरण के टीकाकरण की तैयारी में भी स्वास्थ्य विभाग लग गया है। जिले में कोरोना वैक्सीन की 7350 डोज आई थी, जिनमें करीब 247 डोज लग चुकी हैं। अब आने वाली 22, 28 और 29 जनवरी को करीब तीन हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सीएचसी सादाबाद, सिकंदराराऊ, मुरसान, मधुगढ़ी के स्वास्थ्य केंद्र व एमडी टीबी हॉस्पिटल में दस जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। जिन पर स्वास्थ्य विभाग के लोगों के कोरोना के टीके लगेंगे। सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि 16 जनवरी को जिले के तीन केंद्रों पर कोरोना का टीकाकरण हुआ, लेकिन अब 22, 28 और 29 जनवरी को पांच स्थानों पर बनाए गए दस केंद्रों कोरोना का टीकाकरण होगा। जिसमें करीब तीन हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

1299 की रिपोर्ट आई निगेटिव

जासं, हाथरस : कोरोना संक्रमण के कारण लगातार सैंपल कराए जा रहे हैं। बुधवार को जिला मुख्यालय पर 1299 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जो निगेटिव थी। विभाग राहत की सांस ली। कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में 1305/00

सक्रिय केस/24 घंटे में 15/00

स्वस्थ हुए/24 घंटे में 1283/00

कुल मौतें/24 घंटे में 08/00

कुल टेस्ट/24 घंटे में 252009/1299

chat bot
आपका साथी