कोरोना क‌र्फ्यू में भी ताजा हरी सब्जियां खा रहे लोग

खेतों से हरी सब्जी लाकर दुकान पर बेच रहे दुकानदार कोरोना के चलते लगा हुआ था 59 घंटे का क‌र्फ्यू।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 12:26 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 12:26 AM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू में भी ताजा हरी सब्जियां खा रहे लोग
कोरोना क‌र्फ्यू में भी ताजा हरी सब्जियां खा रहे लोग

संस, हाथरस : कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाना जरूरी है। इसके लिए हरी सब्जियों के साथ फलों का सेवन जरूरी है। कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान मंडी बंद होने के बाद भी दुकानदार खेतों से लाकर ताजा हरी सब्जियां लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए फिर से लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है। पहले 35 घंटे का और अब 59 घंटे का वीकेंड कोरोना क‌र्फ्यू लागू किया गया है। ऐसे में दो दिन फल व सब्जियां मंडी बंद होने से नहीं मिल रहीं थीं। संक्रमण से बचाने के लिए रोग प्रतिरोधकता अच्छा होना जरूरी है। इसके लिए हरी सब्जियां व फलों का सेवन चिकित्सकों ने बताया है। ऐसा करने शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ उसे संक्रमण से भी बचाया जा सकता है। खेतों तक पहुंच रहे दुकानदार

सब्जी मंडियां बंद रहने से दुकानदारों ने हार नहीं मानी। उन्होंने इसका विकल्प निकालते हुए समीपवर्ती सब्जी उगाने वाले किसानों के यहां जाकर सब्जी खरीदकर उसे लोगों को बेचना शुरू कर दिया। दुकानों के बंद होने पर घरों से भी सब्जी शहर से लेकर देहात तक के दुकानदार पहुंचा रहे हैं। दुकानदार सोनू कुशवाहा बताते हैं ताजा व हरी सब्जियां सही कीमत पर बिक जाती हैं। लोगों के लिए लाभदायक भी हैं। इन्हें सीधे खेतों पर जाकर किसानों से खरीद रहे हैं। किसान दुकान पर भी करेला, लोकी, तोरई, पालक, खीरा, ककड़ी व अन्य सब्जियां दे जाते हैं। वेंटीलेटर के लिए जल्द मिलेंगे विशेषज्ञ, ऑक्सीजन टैंकर भी

जासं, हाथरस : कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को राहत देने के लिए जिला अस्पताल में वेंटीलेटर के लिए जल्द ही विशेषज्ञ उपलब्ध कराए जाएंगे। अगले दो दिन के अंदर ऑक्सीजन का टैंकर भी मिल जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में अवगत कराया है। उनसे मिले आश्वासन के बाद जिलाध्यक्ष ने बताया कि मरीजों का ख्याल रखा जा रहा और उन्हें भर्ती कराया जा रहा है। ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। शनिवार को हाईकमान के निर्देश पर भाजपा के पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिग भी की थी। इसमें कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए थे।

chat bot
आपका साथी