सेवा समाप्ति के बाद भी कर दिया मानदेय का भुगतान!

- पीडी ने बर्खास्त रोजगार सेवक के खाते पर रोक लगाने के दिए निर्देश, लेखाकार ने जारी किया भुगतान, कार्रवाई की दी चेतावनी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:04 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:04 AM (IST)
सेवा समाप्ति के बाद भी कर  दिया मानदेय का भुगतान!
सेवा समाप्ति के बाद भी कर दिया मानदेय का भुगतान!

संवाद सूत्र, हाथरस : पीडी चंद्रशेखर शुक्ला ने खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां वे लेखाकार लिपिक के कार्य से असंतुष्ट नजर आए। लेखाकार ने काफी दिनों से कोई भी रजिस्टर एवं फाइल पूरी तरह से तैयार नहीं थी। ग्राम पंचायत रामपुर में रोजगार सेवक धर्मेद्र सिंह की सेवाएं समाप्त हो चुकी हैं, इसके बाद भी लेखाकार ने रोजगार सेवक का वर्ष 2016-17 का मानदेय 48,993 रुपये का भुगतान कर दिया गया। इस धनराशि में से 20 हजार रुपये की निकासी भी हो चुकी है। अब परियोजना निदेशक ने बीडीओ को इसके खाते पर रोक लगाने के साथ ही पूरी जांच कराने के निर्देश दिए हैं। लेखाकार लिपिक को फाइल एवं रजिस्टर को तीन दिनों में पूरा करने की बात कहकर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस दौरान बीडीओ शैली गोविल, एडीओ समाज कल्याण वाइपी चौहान, एडीओ पंचायत प्रकाशवीर सिंह, एडीओ कॉपरेटिव देवेंद्र सिंह व एपीओ राहुल कौशिक आदि मौजूद रहे। रोजगार सेवक की सेवा कब समाप्त हुई है, इसकी जांच पड़ताल कराई जा रही है। फिलहाल खाते पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। यदि सेवा समाप्त होने के बाद का भी भुगतान किया गया है, तो गलत है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

चंद्रशेखर शुक्ला, परियोजना निदेशक

chat bot
आपका साथी