सादाबाद में धूमधाम से निकाली गई परशुराम जी की शोभायात्रा

एकजुटता से ही समाज की तरक्की होगी श्याम सुंदर आयोजकों ने सभी को दुपट्टा पहना साफा बांध किया स्वागत।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 01:30 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 01:30 AM (IST)
सादाबाद में धूमधाम से निकाली  गई परशुराम जी की शोभायात्रा
सादाबाद में धूमधाम से निकाली गई परशुराम जी की शोभायात्रा

संसू, हाथरस : सादाबाद में भगवान श्री परशुराम की शोभायात्रा बुधवार को धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा से पूर्व रोशनलाल कालेज में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर दुपट्टा डाल, साफा बांधकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि समाज की एकजुटता सफलता का सूत्र है और तरक्की का रास्ता भी यही है। परशुराम शोभायात्रा के जरिए ब्राह्मण समाज एकसूत्र में बंध रहा है।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्याम सुंदर शर्मा के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, रामेश्वर उपाध्याय, चिरागवीर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से शोभायात्रा का शुभारंभ किया। अतिथियों ने संबोधन में सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया। शोभायात्रा ने पूरे नगर में भ्रमण किया। जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गौतम रजत गौतम, सोनू पाराशर, यतेंद्र शर्मा, सुरेंद्र पाराशर एडवोकेट,गौरी शंकर गौतम, बीएस उपाध्याय, नवीन गौतम, बबलू गौतम, सुनील गौतम, प्रभात पचौरी अंकुश गौड़, जीतू गौतम मौजूद रहे। दिव्यांग सेवा समिति का शिविर आज

संसू, हाथरस : श्री नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा हाथरस में सभी विकलांगों के लिए गुरुवार को शिविर लगाया जाएगा। समिति के प्रदेश महामंत्री गोपाल शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि जिन भाई बहनों के पैरों में पोलियो है या किसी कारण से कटे हुए हैं, उनका परीक्षण करेंगे और जो पात्र होगा उनको आर्टीफिशियल पैर के लिए मैनेज करेंगे, उनको कैलीपर उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए गुरुवार को अंगूमल धर्मशाला सादाबाद गेट हाथरस में सुबह 10 बजे से शिविर लगेगा।

chat bot
आपका साथी