तीन कोविड अस्पतालों में लगेगी ऑक्सीजन पाइप लाइन

एमडीटीबी सीएचसी मुरसान और सीएचसी सासनी में पाइप लाइन से मरीजों को मिलेगी जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:57 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:57 AM (IST)
तीन कोविड अस्पतालों में लगेगी ऑक्सीजन पाइप लाइन
तीन कोविड अस्पतालों में लगेगी ऑक्सीजन पाइप लाइन

हिमांशु गुप्ता, हाथरस : कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से पहले जिला प्रशासन ने इससे लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए तीन अस्पतालों में ऑक्सीजन की पाइपलाइन लगाई जा रही है। इसमें 30 लाख रुपये से अधिक खर्च होगा। विधायकों द्वारा दी गई निधि से यह खर्च वहन किया जाएगा। एक महीने के भीतर तीन कोविड अस्पतालों में पाइप लाइन लगाई जाएगी। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाने की तैयारी है।

कोविड संक्रमण के चलते ऑक्सीजन की जरूरत ज्यादातर मरीजों को होती है। हाथरस में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए दो एल-वन हॉस्पिटल और पांच एलटू हॉस्पिटल बनाए गए हैं। इनमें साढ़े तीन सौ से अधिक बेड हैं। हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है। अलीगढ़ से प्रतिदिन 70 सिलिडर और कुछ अन्य जनपदों से 120 सिलिडर की व्यवस्था प्रशासन करा रहा है। कोविड अस्पतालों में इतनी गैस एक दिन में ही खर्च हो जाती है। वहीं अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी आशंकित हैं। जिला प्रशासन ने बचाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एमडीटीबी, सीएचसी मुरसान और सीएचसी सासनी में ऑक्सीजन टैंक और पाइप लाइन लगवाई जाएगी। वहीं चार अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाने का काम भी 15 दिन के भीतर शुरू हो जाएगा। 30 लाख से अधिक खर्च

जिलाधिकारी रमेश रंजन के अनुसार यह पाइपलाइन एमडीटीबी, सीएचसी मुरसान और सीएचसी सासनी में लगाई जानी है। इसके लिए अहमदाबाद और अन्य जगहों की तीन कंपनियों से वार्ता चल रही है। यहां ऑक्सीजन टैंक लगाया जाएगा। इसी टैंक से ऑक्सीजन पाइप के माध्यम से मरीजों के बेड तक पहुंचेगी। इसमें 30 लाख रुपये से अधिक खर्च आ रहा है। एक महीने के भीतर तीनों जगह पाइप लाइन लगाने की तैयारी है। 40 कंसंट्रेटर लगाए जाएंगे

डीएम के अनुसार 40 नए कंसंट्रेटर लगाने की तैयारी भी कर ली गई है। कंसंट्रेटर से मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सकेगी। फिलहाल 60 कंसंट्रेटर अस्पतालों में लगे हुए हैं, जिनसे मरीजों को मदद पहुंचाई जा रही है। अब 40 कंसंट्रेटर जिला अस्पताल, मुरसान के एलटू हॉस्पिटल, सासनी सीएचसी और जेपी हॉस्पिटल सिकंदराराऊ में लगाए जाएंगे। इसके लिए भी करीब 30 लाख रुपये का खर्च आएगा। विधायक निधि से होगा खर्च

कोविड-19 संक्रमण के लड़ने के लिए हाथरस के जनप्रतिनिधि भरपूर सहयोग कर रहे हैं। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने 15 लाख रुपये की निधि ऑक्सीजन गैस और कोविड के लिए जरूरी अन्य इंतजामों के लिए दिए हैं। विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने निधि से 15 लाख रुपये जनपद में ऑक्सीजन की व्यवस्था और दोबारा 30 लाख रुपये सिकंदराराऊ में ऑक्सीजन के प्लांट लगाने को दिए हैं। वहीं एमएलसी जसवंत सिंह ने अपनी निधि से 25 लाख रुपये हाथरस जनपद में कोविड संक्रमण के मद्देनजर जरूरी इंतजामों के लिए दिए हैं। जिलाधिकारी के अनुसार जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई निधि से ऑक्सीजन पाइप लाइन और कंसंट्रेटर लगाने का खर्च वहन किया जाएगा। इनका कहना है

ऑक्सीजन पाइप लाइन और कंसंट्रेटर के लिए देश की अलग-अलग कंपनियों से वार्ता चल रही है। जल्द ही इसका काम शुरू करा दिया जाएगा। एक माह के भीतर ऑक्सीजन के पर्याप्त उपलब्धता के साधन किए जा रहे हैं।

-रमेश रंजन, डीएम हाथरस।

chat bot
आपका साथी