संविदा कर्मियों में आक्रोश, दिया धरना

ओढ़पुरा सासनी सादाबाद व सासनी में किए प्रदर्शन कहा मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 01:13 AM (IST)
संविदा कर्मियों में आक्रोश, दिया धरना
संविदा कर्मियों में आक्रोश, दिया धरना

टीम जागरण, हाथरस : सात सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा कर्मियों का आंदोलन जारी है। संविदा कर्मियों ने ओढ़पुरा के अलावा सासनी, सिकंदराराऊ और सादाबाद में प्रदर्शन किया। वहीं लखनऊ में भी संविदा कर्मी आंदोलन कर रहे हैं।

सिकंदराराऊ में कासगंज रोड स्थित बिजलीघर पर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया। संविदा कर्मियों की मांग है कि विभाग में ठेकेदारी प्रथा को बंद किया जाए। आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को विभागीय नीतियों के अनुरूप समायोजित कर समान कार्य का समान वेतन दिया जाए। संविदाकर्मियों ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में जयप्रकाश, सर्वेश कुमार, रविकुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, मुनीर खान, जितेंद्र कुमार, रतन सिंह मौजूद रहे।

सादाबाद में जैतई रोड स्थित विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के संविदा कर्मियों ने विद्युत कार्यालय परिसर में पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। यहां संविदा कर्मचारियों ने बताया कि गलत नीतियों के कारण आए दिन करंट से दुर्घटनाएं हो रही हैं। दुर्घटनाओं में कर्मचारियों की भी मौत होती है। कर्मचारियों के साथ आए दिन गाली गलौज व मारपीट तक की नौबत आती है। दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती। कार्य बहिष्कार में संविदा कर्मी अरविद कुमार, कमल सिंह, कृष्णकुमार, छोटेलाल, सुरेंद्र सिंह, गीतम सिंह, प्रवीण कुमार, खुशीराम, आसिफ खान, अनीश कुमार, कमल सिंह, रघुवीर सिंह, रूपेंद्र कुमार, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, छोटेलाल आदि शामिल थे।

सासनी में संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले उप खंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाए गए। प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद, मुनेंदर, रवेंद्र, यतेंद्र शर्मा, शकील, नारद, यतेन्द्र सेंगर, राजुददीन, शिवाजी, दीपेश, धर्मेंद्र, मनोज, भवानी, गौरव, योगेश, राजेश, विपिन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी