अफसरों ने पूछा कैसे चलेगी वीवीपैट मशीन

जासं, हाथरस : बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद स्तरीय अफसरों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। पहली बार प्रयोग हो रही वीवीपैट मशीन को लेकर अफसरों के मन में तमाम जिज्ञासाएं थीं, जिन्हें आयोग से नियुक्त इंजीनियरों ने शांत किया। कई अफसरों ने डमी वोट डालकर वीवीपैट मशीन से पर्ची देखकर संतुष्टि व्यक्त की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 09:54 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 09:54 AM (IST)
अफसरों ने पूछा कैसे  चलेगी वीवीपैट मशीन
अफसरों ने पूछा कैसे चलेगी वीवीपैट मशीन

जासं, हाथरस : बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद स्तरीय अफसरों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। पहली बार प्रयोग हो रही वीवीपैट मशीन को लेकर अफसरों के मन में तमाम जिज्ञासाएं थीं, जिन्हें आयोग से नियुक्त इंजीनियरों ने शांत किया। कई अफसरों ने डमी वोट डालकर वीवीपैट मशीन से पर्ची देखकर संतुष्टि व्यक्त की।

आयोग के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम डा. रमाशंकर मौर्य ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए इस बार इलेक्ट्रानिक वो¨टग मशीन के साथ वीवीपैट को भी लगाया जा रहा है। कार्यशाला में ईसीआइएल हैदराबाद से आए इंजीनियर अभय राजौरिया, ऋतुराज ने सभी अधिकारियों को ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने वीवीपैट मशीन के बारे में तकनीकी जानकारियां भी अफसरों को दीं। कार्यशाला में सीएमओ डॉ.बृजेश राठौर, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर शुक्ला, डीडीओ मंजू श्रीवास्तव, एसडीएम नितीश कुमार, एसडीएम अंजुम बी, एसडीएम ज्योत्सना बंधु, खंड विकास अधिकारी प्रतिमा निमेश, शैली गोविल, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव, डीपीआरओ बनवारी लाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, प्रतिभा पाल, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, निर्वाचन सहायक पंकज माहेश्वरी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक 25 को

उपजिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम रेखाएस चौहान ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर विभिन्न स्कूलों व चौराहों पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य सेवी संस्थाओं से कहा कि कार्यशाला के दौरान दी गई जानकारी को आम जनमानस तक पहुंचाएं। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों ने आकर्षक पें¨टग बनाकर मतदान के लिए जागरूकता फैलाई।

chat bot
आपका साथी