201 प्रधान, 2164 सदस्यों को दायित्व निभाने की शपथ

गांव की सरकार मुस्तैद किसी नव निर्वाचित प्रधान ने एंड्रोयड मोबाइल फोन के जरिए तो किसी ने लैपटॉप पर ली शपथ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 12:46 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 12:46 AM (IST)
201 प्रधान, 2164 सदस्यों को दायित्व निभाने की शपथ
201 प्रधान, 2164 सदस्यों को दायित्व निभाने की शपथ

जागरण संवाददाता, हाथरस : मंगलवार को गांवों की सरकारों ने कमान संभाल ली। वर्चुअल माध्यम से सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने 201 प्रधानों और 2164 ग्राम पंचायत सदस्यों को दायित्व निभाने की शपथ दिलाई। इस दौरान सासनी ब्लाक पर कुछ देर कनेक्टिविटी न आने से शपथ कुछ मिनट के लिए रुकी रही। यहां कुछ देर बाद शपथ दिलाई गई। प्रधानों और सदस्यों ने कहीं गांव की पंचायतों पर एंड्रायड मोबाइल के जरिए तो कहीं लैपटॉप का उपयोग कर शपथ ली। प्रधानों को पहली बार वर्चुअल शपथ दिलाई गई है। प्रशासन ने की थीं तैयारियां

डीएम ने कोविड-19 का पालन कराते हुए 64 अफसरों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया था। इसके अलावा उप जिलाधिकारी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट थे। सभी सातों ब्लाकों पर खंड विकास अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को प्रधान और सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए लगाया गया था। हाथरस ब्लाक में 30

प्रधानों ने ली शपथ

कटेलिया के प्रधान विनीत कुमार, चंद्रगढ़ी के मोतीराम, बघना के नरेंद्र सिंह, पैकवाड़ा की सीमा देवी, मझौला की कुंती देवी, ककोड़ी के हरीशचंद्र, कोका की अंजुम निशा, अल्हैपुर चुरसेन के सलमान खान, जलालपुर के वीरेंद्र कुमार, गंगचौली की शिवानी सिंह, राजपुर की प्रियंका तिवारी, नगला इमलिया की शालिनी सिंह, लाडपुर के कृष्णगोपाल, लाखनू की रेखारानी, सिथरौली की शशी देवी, ऐंहन में सुरमिला, नूरपुर में मिथलेश, भोपतपुर में योगेंद्र सिंह, मिर्जापुर में प्रबल प्रताप, महौ में ऋषि कुमार, बघराया में मुकेश कुमार, पुन्नेर में प्रेमलता, नगला अडू में हरदेवी, भदामई में चंद्रपाल सिंह, देवीनगर में प्रतिमा सिंह, पवलोई में रामगोपाल, धौरपुर में विनीता, पहाड़पुर में दुर्गेश कुमारी, नगला खरग में कुंवरपाल सिंह, रतनगढ़ी में श्यामबाबू को शपथ दिलाई गई। सिकंदराराऊ में 31 ग्राम

प्रधानों को दिलाई शपथ

संसू, सिकंदराराऊ : नौरथा ईशेपुर में अवधेश कुमार, बरगवां में राजवीर, अरनिया तलेसरा में पुष्पेंद्र सिंह, नगला जलाल में राजेंद्र पाल सिंह, टीकरी खुर्द में गंगा प्रसाद, एचोला सहादतपुर में बबीता, रामपुर नगला चटोल में सतेन्द्र कुमार, नावली लालपुर में हरेंद्र कुमार, पचो में भरत सिंह, बिरावर में सुनीता, बरई शाहपुर में गीता देवी, भिसी मिर्जापुर में पुष्पा देवी, खेडि़या खुर्द में मोनू, छोकरा में हरीश, पचायता में मिथलेश, डंडेसरी में विनय कुमार, मूढ़ा नौजरपुर में मानपाल सिंह, भैंसमई में गीता, श्यामपुर मानिकपुर में शालिनी, टीकरी कलां में पवन कुमार, टटी डंडिया में आरती, मऊ चिरायल में शीलेंद्र कुमार, मुबारिकपुर कपसिया में रूम सिंह, मीरपुर में मनवीर, देवर पनाखर में संगीता, बिलार में चमेली देवी, अरनोट में तारादेवी, नरहरपुर दोस्तपुर में हरदेव सिंह, गुरैठा सुल्तानपुर में आरती, आरिफपुर भोगपुर में रहीस अहमद, वारमऊ में संजू ने शपथ ली। सादाबाद में भी प्रधानों

को दिलाई गई शपथ

संसू, सादाबाद : खंड विकास कार्यालय में लगी एलईडी सिस्टम से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नौगांव गौरी चौधरी, कुरसंडा में मनीषा चौधरी, कुकटई में संगीता देवी, गढ़ उमराव में राजकुमार, जारऊ में रमेश चंद्र, बहादुरपुर भूप में अनिल कुमार, अभयपुरा में अनिल कुमार, गुरसौटी में मधु चौहान, मई में रणवीर सिंह, मढ़नई में लक्ष्मी देवी, बिलारा में दीपेश कुमार, कूपा में मीरा देवी, सिथरापुर में देवेंद्र सिंह, बरौस में राकेश कुमार, बीजलपुर में साबिर मालिक, नानऊ में रामप्रकाश, गीगला में देवेश शर्मा, चिरावली में आरती देवी, बिसावर में रेखा चौधरी, तसींगा में सुनीता देवी, करैया में सिरदारी देवी, गहचौली में राकेश कुमार, कंजौली में लीला सिंह, झगरार में निसार अहमद, बघेना में नरेश चंद्र, सरौठ में दिलीप कुमार, मिढ़ावली में राजेश कुमार, तामसी में धर्मेंद्र सिंह, सीस्ता में पुष्पा देवी, नगला बनारसी में रमेश चंद्र को शपथ दिलाई गई। हसायन ब्लाक

संसू, हसायन : बस्तोई में रेशम पाल, धुबई में निशात परवीन, मनौरा में विरमा देवी, खेड़ा सुल्तानपुर में अमर सिंह, खेड़िया कलां में मुन्नी देवी, जिरौली कलां में मुकेश कुमार शर्मा, पोरा में देवेंद्र कुमार, जनसोई में शशि कुमारी, मलामई इस्माइलपुर में दिनेश कुमार, भैंकुरी में उर्मिला सिंह, सिहोरी में कुमारी शिल्पी, फतेहपुर बझेड़ा में चरन सिंह, बरसामई में नीरज कुमार, नगला सकत में संजू देवी, मैदामई में सत्यभान सिंह, नगरिया पट्टी देवरी में स्नेहलता, नगला बरी पट्टी देवरी में नीतू सिंह, लोधीपुर में रामजीलाल, बपंडई में भगवान सिंह, महेवा में प्रमिलेश सिंह, सीधामई में चंद्रप्रकाश, इंद्रनगर सिकतरा में अनीता कुमारी, हरीनगर में जयदेवी, गोपालपुर में सोनी कुमार, कलूपुरा में मिथलेश कुमारी, नगला आल में उपेंद्र कुमार, रसूलपुर में मिथलेश कुमारी, बनवारीपुर में ठाकुरदास, बाण अब्दुलहईपुर में त्रिलोकी, ढढोली में राजेंद्र सिंह, बरसौली में सावित्री देवी, शहवाजपुर में कविता देवी ने शपथ ली।

सासनी में कुल 27 में 15

महिलाओं ने ली शपथ

संसू, सासनी : मंगलवार को ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक एके मिश्रा ने 27 प्रधानों को शपथ दिलाई। सठिया में कृष्णा देवी, सीकर अकबरपुर में बौबी कुमारी, गारवगढ़ी में कुंती देवी, ततारपुर मोहरिया में रजनी, शेखूपुर अजीत में ममता कुमारी, सलेमपुर में विजयकांत, छौंक में मुकेश कुमार, ततारपुर में बबली, विघैपुर में बनीं सिंह, जसराने में गीता देवी, खोरना में भव्या रावत, अलीपुर में शरद कुमार, जरैया गदाखेड़ा में पप्पू कुशवाह, दरकौली में खूब सिंह, रघनियां में सुधा देवी, रहना में मनीष कुमार, किदौली में आसिफ, निनामई में सुमन देवी, ऊतरा में दुर्गेश, अजरोई में हपेन्द्र सिंह, सिताहरी में लता देवी, बिजाहरी में मनोज वर्मा, लुटसान में सुनीता देवी, सासनी देहात में विजय कुमार, नगला सिंह में विनीत कुमार, विर्रा में सुमन देवी, भोजगढ़ी में मंजू ने शपथ ली। मुरसान ब्लाक के 35

प्रधानों को दिलाई शपथ

संसू, मुरसान : विकास खंड मुरसान के गांव कठरिया में अंगूरी देवी, कोटा में योगेश कुमार, पटाखास में सावित्री देवी, मगटई में कमलेश देवी, नगला नन्दू में प्रियंका, नगला दया में हरवीर सिंह, जटोई में सुखवीर सिंह, झींगुरा में गजेन्द्र सिह, केवलगढ़ी में मनोज कुमार, महमूदपुर ब्राह्मणान में सोनिया, रोहई में मीना देवी, कुंवरपुर नयाबास में लक्ष्मी देवी, खेड़ा बरामई में सतीशचंद्र, विष्णुदास में दयालसिंह, पैठगांव में गौरव शर्मा, महमूदपुर जाटान में भवानी शंकर, गुमानपुर में सोनिया, उदयमान में गुड्डी देवी, गुबरारी में शकुंतला देवी, मोहनपुर में वंदना, गारवगढ़ी में रामेश्वर, वधूनगला हेमराज में सतीश चंद्र, पदू में नीरज देवी, अहवनपुर में पिकी, रायक में सन्तोष कुमार, जैतपुर में अजीजन, रामगढ़ में नगेन्द्र सिह, चंदपा में भारती, वाद नगला अठवरिया में बबिता, कोरना चमरुआ में रामसेवक शर्मा, सैनपुर में ललता देवी, सुरतिया में धीरेन्द्र सिंह, लहरा में राधा देवी, नवीपुर में रवि कुमार, सुसावली में राकेश कुमार ने शपथ ली।

सहपऊ से 16 प्रधानों को दिलाई गई शपथ

संसू, सहपऊ : मांगरु में रामवती, थरौरा में मनोज यादव, कोकना खुर्द में किशन लाल, खोंडा में कमलेश देवी, नगला सलेम में रामवती यादव, बुढ़ाइच में शिव कुमार, मानिकपुर में महेश कुमारी, बाबली में तिवेन्द्र कुमार, बढ़ार में प्रीति सिंह, सहपऊ देहात में धर्मपाल, सिखरा में मंजू देवी, फतेहउल्लापुर में दीपक त्यागी, महरारा में अशोक कुमार, गढ़ी एवरन में श्याम सुंदर, नगला बिहारी में ओमवीर सिंह, रसगवां में मुनेश देवी ने शपथ ग्रहण की।

chat bot
आपका साथी