अब वायरलेस कैमरों से होगी शहर की निगरानी

प्रमुख स्थलों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे ब्लर्ब- वायरलेस व केबल दोनों से दिया जा रहा कनेक्शन थानों पर होगा कंट्रोल रूम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 01:20 AM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 06:20 AM (IST)
अब वायरलेस कैमरों से  होगी शहर की निगरानी
अब वायरलेस कैमरों से होगी शहर की निगरानी

जागरण संवाददाता, हाथरस : शहर के प्रमुख स्थानों पर निगरानी के लिए डिजिटल वायरलेस कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे लगाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। कंट्रोल रूम कोतवाली सदर में रहेगा, जहां स्क्रीन के जरिए चौराहों पर नजर रखी जा सकेगी।

चार साल पहले पुलिस विभाग ने तालाब चौराहा, सासनी गेट व सर्राफा बाजार चौराहा पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इनका कनेक्शन पुलिस लाइन स्थित डीसीआर को दिया गया था। वायरिग में आए दिन खराबी आने के कारण ये कैमरे कारगर नहीं रहे। अब आवास विकास परिषद के जरिए फिर से कैमरे लगाए जाने का काम चल रहा है। शहर में पांच स्थानों का चयन किया गया है, जहां चार-चार वायरलेस कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनमें बस स्टैंड, तालाब चौराहा, बीएच ऑयल मिल रोड, सर्राफा बाजार व सासनी गेट चौराहा शामिल हैं। इसके लिए कोतवाली सदर में टावर लगाया गया हैं। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कैमरा प्वाइंट से कोतवाली तक केबल भी बिछाई जा रही है। इस महीने काम पूरा होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी