अब बारिश के दौरान शहर में नहीं होगा जलभराव

-पंप चलाने के लिए अधिक क्षमता के जनरेटर स्थापित मुरसान व लेबर कालोनी पंपिग स्टेशनों पर नए जनरेटर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 12:46 AM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 12:46 AM (IST)
अब बारिश के दौरान शहर में नहीं होगा जलभराव
अब बारिश के दौरान शहर में नहीं होगा जलभराव

जासं, हाथरस : शहर में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए पंप संचालन को नगर पालिका की ओर से 45 केवीए का जनरेटर स्थापित किया गया है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि पहले मुरसान गेट सीवर पंपिग स्टेशन पर 25 केवीए का जनरेटर लगा हुआ था, जिससे मात्र दो पंप चल पाती थीं। अब 45 केवीए का जनरेटर स्थापित किया गया है, जिससे मुरसान गेट

पर लगी तीनों सीवर पंप विद्युत जाने पर एक साथ चल सकती हैं। मुरसान गेट से लगे सभी इलाकों में जल भराव व सीवर रुकने की समस्या से स्थायी रूप से निजात मिल सकेगी। लेबर कालोनी पर लगे पम्पिग स्टेशन पर भी पुराने लगे 40 केवीए के स्थान पर 100 केवीए का जनरेटर लगाया गया है। लेबर कालोनी व उसके आसपास के क्षेत्रों में भी जल भराव की समस्या से

राहत मिलेगी। चेयरमैन ने बताया कि लाला का नगला पंपिग स्टेशन व रमनपुर पंपिग स्टेशन पर भी नये जनरेटर स्थापित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार शहर में स्थायी जल भराव वाले क्षेत्रों के स्थायी समाधान की ओर प्रयास कर रहे हैं। शीघ्र ही नगर के नीचले स्थानों पर जल भराव की समस्या से राहत मिल सके, इसलिए नगर में छह नए पंपिग स्टेशन बनकर चालू हो जाएंगे और पानी को निकालना शुरू कर देंगे। वह जलभराव वाले स्थान समस्या से मुक्त हो सकेंगे। इस अवसर पर सहायक अभियंता जल ओम प्रकाश, अवर अभियंता महेश चन्द्र सारस्वत, सभासद संजय सक्सेना तथा मुरसान गेट पंपिग स्टेशन के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। दो माह से बंद सीवर लाइन न खोलने पर वेतन रोका जाएगा

जासं, हाथरस : मोहल्ला श्रीनगर में रेलवे लाइन के पास सीवर लाइन दो महीने से बंद पड़ी है। वार्ड 15 के सभासद सुरेश चौधरी की शिकायत पर सीवर गैंग के नायक रामकिशन को कई बार सीवर लाइन खोलने को कहा गया लेकिन अभी तक बंद लाइन नहीं खोली गई है। इस मामले में चेयरमैन आशीष शर्मा ने ईओ को सीवर गैंग में कार्यरत सभी कर्मचारियों का जुलाई का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सफाई नायक व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। चेयरमैन का कहना है कि दो माह से लाइन बंद होने से पालिका की छवि खराब हो रही है।

chat bot
आपका साथी