अब जनपद में आने वाले प्रवासियों पर निगरानी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब देहात में भी सतर्कता बढ़ी निगरानी समितियों के सर्वे पर जिला स्तरीय अफसरों की हैं पैनी निगाहें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 12:23 AM (IST)
अब जनपद में आने वाले प्रवासियों पर निगरानी
अब जनपद में आने वाले प्रवासियों पर निगरानी

जागरण संवाददाता, हाथरस : ज्यों-ज्यों लॉकडाउन की अवधि बढ़ रही है त्यों-त्यों गांव-गांव सतर्कता बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन में बाहर से आने वाले प्रवासियों पर तगड़ी निगरानी रखी जा रही है। हर घर पर दस्तक देकर निगरानी समितियां लोगों से जानने में जुटी हैं कि उनके यहां बाहर से कोई आया तो नहीं है। अगर कोई प्रवासी आया तो उसका नाम पता नोट किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित है तो उसकी जानकारी भी दें ताकि जिला मुख्यालय पर सूचना दी जा सके।

तेजी से बढ़ रही कोरोना की दूसरी लहर को लेकर शहर ही नहीं गांव वाले भी चितित हैं, क्योंकि पंचायत के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की लगातार सूचनाएं मिल रही हैं। शासन ने भी गंभीरता दिखाई और प्रशासन को शहर के साथ गांव-गांव फोकस करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में शासन ने कोरोना लक्षण वाले मरीजों की पहचान के अलावा जनपद में बाहर से आ रहे प्रवासियों के बारे में डाटा एकत्रित कराना शुरू करा दिया है। इस काम में निगरानी समितियां लगी हुई हैं।

निर्देश हैं कि निगरानी समितियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना की जाए। कोरोना लक्षण वाले मरीजों की टेस्टिग कराई जाए। जो ग्रामीण बाहर से आ रहे हैं, उनके लिए होम क्वारंटाइन की घर में जगह नहीं है तो उनको क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए। कोरोना लक्षण वाले मरीजों की पहचान के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगाया गया है। वर्जन

कोरोना की दूसरी लहर में गांव-गांव सैनिटाइजेशन का काम पहले से चल रहा है। अब कोरोना लक्षण वाले मरीजों को तलाशने के लिए निगरानी समितियों को लगाया है। टीमें जनपद में आने वाले प्रवासियों का डाटा भी जुटा रही हैं।

बनवारी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी हाथरस।

chat bot
आपका साथी