प्रेरणा एप के विरोध में पोस्टकार्ड अभियान

हर विद्यालय से भेजा रहा है सीएम को एक एक पोस्टकार्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर विशेष अभियान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 01:01 AM (IST)
प्रेरणा एप के विरोध में पोस्टकार्ड अभियान
प्रेरणा एप के विरोध में पोस्टकार्ड अभियान

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ में प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर 15 सितंबर से 21 सितंबर तक प्रेरणा एप के विरोध में सभी परिषदीय शिक्षक पोस्टकार्ड अभियान चलाकर मुख्यमंत्री को समस्याओं से अवगत करा रहे हैं।

बीआरसी पर शिक्षक संघ के स्थानीय पदाधिकारियों ने ब्लॉक के समस्त शिक्षकों से बेसिक शिक्षा की समस्याओं - शिक्षकों का अपमान बंद करो, हर कक्षा में अध्यापक, हर विद्यालय में प्रधानाध्यापक, हर विद्यालय में लिपिक , चपरासी, विद्यालय में बिजली, पंखे, फर्नीचर, चाहरदीवारी, पीने का शुद्ध पानी दीजिये, पुरानी पेंशन बहाल करो, प्रेरणा एप वापिस लो, राज्य कर्मचारी की भांति एसीपी, कैशलेस चिकित्सा व उपाअर्जित अवकाश दीजिये, अंतर जनपदीय स्थानांतरण व 17140/18150 न्यूनतम मूल वेतन आदि मागों को लेकर प्रत्येक विद्यालय से एक-एक पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री के नाम लिखा जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार शिक्षकों की उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं करेगी। तब तक प्रेरणा एप को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा।

इस मौके पर जिला महामंत्री विजयवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कान्त कौशिक, रविन दीक्षित , बदरुज्जमा खां, तिलक सिंह राठौर, धर्मेंद्र त्यागी, विनोद कुमार, देवेंद्र राजपूत, राम खिलाडी यादव, सुनील उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी