अब शाम छह बजे बंद होंगी शराब की दुकानें

आबकारी विभाग का दावा शारीरिक दूरी बनी रहे इसलिए बढ़ाया वक्त सामान्य दिनों में रात 10 बजे तक खुलती थीं शराब-बीयर की दुकानें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 06:00 AM (IST)
अब शाम छह बजे बंद  होंगी शराब की दुकानें
अब शाम छह बजे बंद होंगी शराब की दुकानें

जासं, हाथरस : लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों के खुलने के वक्त में दो घंटे और इजाफा कर दिया गया है। अभी तक पूरे जिले में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खुल रही थीं मगर अब शाम छह बजे बंद होंगी। समय बढ़ाए जाने के पीछे आबकारी विभाग का तर्क है कि कोरोना काल में शारीरिक दूरी के नियम का पालन होता रहे, इसलिए दो घंटे का वक्त बढ़ाया गया है।

कोरोना की दूसरी लहर में पहले रात का क‌र्फ्यू लगाया, फिर सात-सात दिन का लॉकडाउन हुआ। 30 अप्रैल की शाम से कोरोना क‌र्फ्यू लगा तो शराब की दुकानें भी बंद करा दी गईं थीं।

11 मई से तीन घंटे की छूट

शराब की सभी दुकानें 11 मई से खोल दी गई थीं, मगर दुकानें प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक खुल रही थीं। 17 मई को दुकानें खोलने के घंटे बढ़ा दिए गए और निर्देश दिया गया कि अब सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक दुकानें खुलेंगी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शराब और बीयर की दुकानें अब शाम छह बजे बंद होंगी। सामान्य दिनों में रात 10 बजे तक दुकानें खुली रहती थीं। कोरोना काल में जनहित में सुविधाएं बढ़ाई जाएं

जासं, हाथरस: कोविड तथा ब्लैक फंगस महामारी को लेकर भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति के केंद्रीय महासचिव हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट ने कई मांगें व सुझाव रखे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश और जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंध समिति से इसपर संज्ञान लेने की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि निजी क्षेत्र में स्थापित चिकित्सा संबंधी विभिन्न परीक्षणों, पैथोलॉजिकल, एक्सरे अल्ट्रासाउंड व सीटी स्केन में दरें बढ़ाकर आम आदमी का शोषण किया जा रहा है। जीवनरक्षक तथा अन्य दवाओं व आवश्यक उपकरण थर्मामीटर, आक्सीमीटर व अन्य जरूरी सामान पर कंपनियों ने प्रिट रेट बढ़ाकर मुनाफा वसूला है। इसमें गुणवत्ताविहीन तथा चाइनीज उपकरण भी बिक रहे हैं।

शहर के मध्य हरी आइ हॉस्पिटल के विशाल भवन और खाली जगह का सदुपयोग करके कोविड, ब्लैक फंगस और नेत्रों के उपचार के लिए किया जाए। यहां सांसद व विधायक निधि से आक्सीजन प्लांट तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं स्थापित की जाएं।

कोविड रोगियों और उनके उपचार के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत की वर्तमान में अनुपयुक्त पड़ी डिस्पेन्सरियों का समुचित सदुपयोग कराकर स्थानीय लोगों को राहत दिलाई जाए। वर्तमान में यह पुरा स्टेशन के पास (हाथरस ब्लॉक में) राजा मान सिंह मैरिस डिस्पेंसरी, हनुमान चौकी (सासनी ब्लॉक) बिसावर तथा बास अमरू (सादाबाद ब्लॉक) में स्थित हैं। टीकाकरण व अन्य व्यवस्थाएं सुधारी जाएं।

chat bot
आपका साथी