गांवों में चौपाल लगाकर विश्वास पर्ची बांट रहीं आबकारी टीमें

हाथरस के नगला आलिया मेंडू व हतीसा भगवंतपुर के प्रधानों संग चर्चा कोई अवैध शराब बनाकर बेच रहा है तो फौरन दें सूचना आएगी टीम।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:40 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:40 AM (IST)
गांवों में चौपाल लगाकर विश्वास पर्ची बांट रहीं आबकारी टीमें
गांवों में चौपाल लगाकर विश्वास पर्ची बांट रहीं आबकारी टीमें

जासं, हाथरस : जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान आपरेशन प्रहार के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आगामी त्योहारों व चुनाव को देखते हुए आबकारी टीम ने थाना हाथरस जंक्शन के अंतर्गत गांव नगला अलिया, मेंडू व हतीसा भगवंतपुर के ग्राम प्रधानों एवं अन्य लोगों के साथ चौपाल लगाकर अवैध, नकली, सस्ती शराब के सेवन से जनसामान्य को होने वाली हानियों तथा संबंधित अपराध में आबकारी विभाग के अधिनियमों व प्राविधानित दंड के बारे में जागरूक किया। कहा कि गांव में यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना तत्काल आबकारी विभाग और पुलिस को दें। टीम तत्काल कार्रवाई करेगी। ग्राम नगला अलिया में चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने भी अवैध अड्डों से शराब न पीने की अपील की तथा उपस्थित लोगों में विश्वास पर्ची वितरित की। टीम ने अलीगढ़-आगरा रोड पर स्थित ढाबों की सघन चेकिग की। कार्यवाही में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक रमेश राम आर्य, आबकारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी सिंह तथा मेंडू चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह मय स्टाफ शामिल रहे। चोरी में प्रयुक्त बाइक सहित दबोचा

संसू, सादाबाद : आगरा मार्ग पर 17 माह पूर्व हुई चोरी की घटना में वांछित चल रहे आरोपित को पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। निरीक्षक अपराध प्रमोद कुमार ने बताया कि आगरा मार्ग पर करीब 17 माह पूर्व एक चोरी की घटना हुई थी। इस घटना में युवक का नाम प्रकाश में आने पर उसकी तलाश की गई। पुलिस ने घटना में शामिल कृष्ण कुमार उर्फ कन्हैया पुत्र राधाचरण निवासी ग्राम पट्टी शक्ति थाना सहपऊ को गुरुवार को गिरफ्तार किया। वारंटी गिरफ्तार

संसू, सिकंदराराऊ : कोतवाली पुलिस ने गांव भिसी मिर्जापुर के पास से न्यायालय से काफी समय से वांछित चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसआइ राकेश चंदर ने वारंटी राजेश निवासी गांव भिसी मिर्जापुर थाना सिकंदराराऊ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार वारंटी काफी समय से न्यायालय से गैरहाजिर चल रहा था। इसके चलते न्यायालय द्वारा राजेश के खिलाफ वारंट जारी किए गए थे।

chat bot
आपका साथी