अब लेबर कालोनी में जमा हो सकेंगे बिजली के बिल

शहर में अलीगढ़ रोड स्थित बिजली के उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो गया है। उन्हें बिल जमा करने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:00 AM (IST)
अब लेबर कालोनी में जमा हो सकेंगे बिजली के बिल
अब लेबर कालोनी में जमा हो सकेंगे बिजली के बिल

जासं, हाथरस : शहर में अलीगढ़ रोड स्थित बिजली के उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो गया है। उन्हें बिल जमा करने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। लेबर कालोनी में बिजली का बिल जमा करने के लिए कैश काउंटर खुल गया है। यह मांग लंबे समय से चली आ रही थी। उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करने के लिए लाइन पार कर मुरसान गेट स्थित बिजलीघर या फिर सासनी गेट स्थित बिजलीघर आते थे। समय अधिक लगता था और इन स्थानों पर भीड़ भी अधिक मिलती थी। एसडीओ एसएन पांडेय ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बारिश से बढ़ा बिजली संकट

जासं, हाथरस : जनपद में मंगलवार को जिन इलाकों में बारिश हुई है, उन इलाकों में बिजली संकट पैदा हो गया है। ब्रेक डाउन होने से जगह-जगह बिजली आ और जा रही है। इससे लोगों को परेशानी हुई। सोमवार की रात भी शहर के कुछ इलाकों में बिजली गायब रही थी। पिछले दिनों बारिश होने पर कई दिन तक बिजली का संकट रहा था। जगह-जगह ब्रेक डाउन होने से ग्रामीण क्षेत्र में कई दिन तक बिजली गायब रही। अब एक बार फिर मौसम बिगड़ गया है। इससे बिजली की समस्या फिर पैदा हो गई है। देर शाम से शुरू हुआ बिजली का संकट देर रात तक जारी रहा। सोमवार को अलीगढ़ रोड पर कोतवाली के सामने पेड़ टूटने के कारण दिन में भी बिजली का संकट बना रहा। कटे कनेक्शनों पर बिजली का

हो रहा था प्रयोग, 10 पकड़े

संसू, सहपऊ : बिजली विभाग की ओर से गांव रामपुर में दस लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। सहायक अभियंता दुर्गेश गौतम ने बताया कि गांव निवासी माया देवी, ज्ञान देवी, संतोष, कालीचरन, देश राज, कालीचरण, कपूरी देवी, रक्षपाल, विनीत, राजकुमारी, चंद्रपाल, भगवान देवी न लालाराम का कुछ दिन पूर्व बिजली का कनेक्शन बकाया होने के कारण विच्छेद कर दिया गया था। बिजली चेकिंग के दौरान सभी को अवैध रूप से कनेक्शन जोड़कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इन सभी के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। बिजली चेकिंग टीम ने जेई प्रह्लाद सिंह, टीजी द्वितीय दाताराम, अमित पचौरी, लखमी चंद थे।

chat bot
आपका साथी