धन के अभाव में कोई न्याय से वंचित न रहे

तहसील विधिक सेवा समिति सासनी की ओर से कराया गया कार्यक्रम कार्यक्रम में शासन की योजनाओं पर विस्तारपूर्वक दी गई जानकारी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 12:46 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 12:46 AM (IST)
धन के अभाव में कोई  न्याय से वंचित न रहे
धन के अभाव में कोई न्याय से वंचित न रहे

जासं, हाथरस : सासनी के गांव समामई में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव चेतना सिंह ने ग्रामीणों का मार्गदर्शन में किया। उप जिलाधिकारी विजय शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम को जिला महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश शर्मा, रामजीलाल, आदर्श गौड़, ग्राम प्रधान पूनम ने संबोधित किया। कहा गया कि विधिक साक्षरता शिविर का उद्देश्य सभी को विधि की जानकारी उपलब्ध कराना है, जिससे कोई भी व्यक्ति जानकारी अथवा पैसे के अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाए।

जिला महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने कहा कि अपनी पुत्रियों को अवश्य पढ़ाएं, बेटा-बेटी में भेदभाव न करें। उन्होंने कहा जहां 10 से अधिक महिलाएं कार्य करती हैं वहां महिलाओं के हितार्थ एक समिति बनी हुई होती है जो महिलाओं से जुड़े मामलों को देखती है। महिलाएं तब तक आगे नहीं बढ़ सकतीं जब तक हमारी सोच नहीं बदलेगी। बेटियों को बोझ समझने वाले लोग अपनी सोच को बदलें। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा ने किया। आनलाइन मेले के जरिए मिलेंगे रोजगार के अवसर

जासं, हाथरस : कोविड-19 से सुरक्षा को देखते हुए जिला सेवायोजन कार्यालय, हाथरस की ओर से आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 11 नवंबर को किया जाएगा। यह निश्शुल्क ऑनलाइन रोजगार मेला है। इसमें अभ्यर्थियों या नियोक्ताओं को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। आनलाइन आवेदित बेरोजगार अभ्यर्थियों के चयन के संबंध में रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले नियोक्ताओं द्वारा सुविधानुसार टेलीफोनिक, वीडियो कालिग, अन्य माध्यम से साक्षात्कार, चयन की कार्यवाही पूरी की जाएगी।

आनलाइन रोजगार मेले में हिदुस्तान लीवर मेन पावर सप्लाई, स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि., टेस्को रिन्यूवल एनर्जी सोल्यूशन, स्कोरपिक्स इंडिया, आर्गेनिक लाइफ रिसर्च इंस्टीट्यूट, कल्याणी सोलर पावर, शिव शक्ति बायो टेक्नोलाजी लि., स्टार्स रेनबो लाइफ्स, एक्सजेंट एक्वा. प्रालि., न्यू यूनीकेयर हेल्थ सोल्यूशन, मगाधा एग्रो टेक एवं गौरी शंकर सेवा संस्थान, हिताशी हेल्थ केयर, पुखराज हेल्थ केयर प्रालि इत्यादि कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। आनलाइन मेले में सम्मिलित होने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल ह्यद्ग2ड्ड4श्रद्भड्डठ्ठ.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर कराना आवश्यक है। सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन नया एकाउंट बनाएं। पंजीयन करने के बाद अपना आइडी पासवर्ड डालकर पोर्टल पर प्राइवेट नौकरी लिक पर जाकर प्रदर्शित रिक्त विवरण देखकर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी