स्लोगन में नीरज व पोस्टर में चेतना ने मारी बाजी

फोटो-45 प्रतियोगिता के जरिए दिया यातायात नियमों का संदेश बागला महाविद्यालय में कराई गई यातायात माह के तहत प्रतियोगिता।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 03:27 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 03:27 AM (IST)
स्लोगन में नीरज व पोस्टर में चेतना ने मारी बाजी
स्लोगन में नीरज व पोस्टर में चेतना ने मारी बाजी

संस, हाथरस : बागला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें जिले के बीस महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा के प्राचार्य डा. टीवीएस यादव प्रतियोगिता के नोडल प्रभारी थे। विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में मेजर राजकमल दीक्षित सहित अन्य प्राचार्य मौजूद रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में आरपीएम डिग्री कालेज के नीरज शर्मा प्रथम, राजकीय डिग्री कालेज कुरसंडा की खुशबू दीक्षित तथा बागला डिग्री कालेज की आयुषी शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा आरपीएम डिग्री कालेज की मोहिनी वाष्र्णेय तृतीय रहीं। राजकीय महाविद्यालय की अर्चना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कविता प्रतियोगिता में आरपीएम डिग्री कालेज की प्रगति सिंह प्रथम, बागला डिग्री कालेज के आकाश बघेल द्वितीय व राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा की ज्योति तृतीय रहीं। आरडी कन्या महाविद्यालय की नीलम चौहान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में आरपीएम महाविद्यालय की चेतना लवानिया प्रथम, राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा से शिवानी व आरडी कन्या महाविद्यालय से अनन्या सिंह ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आरपीएम कालेज की प्रियंका चौधरी व बागला महाविद्यालय की चंचल सेंगर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।

क्विज प्रतियोगिता में आरडी कालेज की नीलम चौहान व शिवा शर्मा प्रथम रहीं। इसी महाविद्यालय की मानसी शर्मा व आरपीएम कालेज के विष्णु कुमार शर्मा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। आरडी कालेज की कामना द्वितीय स्थान पर रही। इसी कालेज की जयानिम व खुशबू शर्मा संयुक्त तीसरे स्थान पर रहीं। दीपिका को मिला नोएडा

में सशक्त नारी सम्मान

संस, हाथरस : ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल रुहेरी की उप प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा को नोएडा में सशक्त नारी सम्मान से सम्मानित किया गया। मेंटर एंड मैस्काट इंडियन फिल्म फेडरेशन के चेयरमैन जितेंद्र शर्मा ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया। डिप्टी हेड गवर्नमेंट अफेयर्स बलविदर सिंह बिद्रा और टापलाइन प्रिट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कपिल खंडेलवाल ने सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी