सांसद-विधायक ने बांटीं बेटियों को साइकिल

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी थे मुख्य अतिथि ऐन वक्त में उनका दौरा निरस्त।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 02:08 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 02:08 AM (IST)
सांसद-विधायक ने बांटीं बेटियों को साइकिल
सांसद-विधायक ने बांटीं बेटियों को साइकिल

जागरण संवाददाता, हाथरस : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्रम विभाग की संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 208 बेटियों को बुधवार को साइकिल तथा 15 श्रमिकों को ई-श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया। बेटियों को साइकिल मिलीं तो उनके चेहरे खिल गए।

कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद राजवीर सिंह दिलेर, जिला प्रभारी हाथरस चौधरी देवेंद्र सिंह, विधायक सदर हरीशंकर माहौर, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बालिकाओं को साइकिल, पंजीकृत श्रमिकों को ई-श्रमिक कार्ड एवं लंच पैकेट वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी ने छात्राओं से कहा कि सभी पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करें। निर्माण श्रमिक व बालिकाओं को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

सांसद ने बालिकाओं को साइकिल वितरित कर मिशन शक्ति व सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, किसान, श्रमिक, महिलाओं व सभी वर्गों के विकास के लिए कटिबद्ध है।

विधायक सदर ने कहा कि श्रमिकों की बेटियों को साइकिल वितरण किया जा रहा है, ताकि उन्हें विद्यालय जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम ने बताया कि जनपद में अब तक 1.20 लाख श्रमिकों का पंजीकरण किया जा चुका है। इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों की कक्षा 09, 10, 11 व 12वीं उत्तीर्ण बालिकाओं के अगली कक्षा में प्रवेश पाने एवं शिक्षारत होने पर उनके विद्यालय आने-जाने के लिए साइकिल देने भी व्यवस्था है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरकार के पंचायत राज अधिकारी एवं प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी थे, मगर ऐन वक्त पर उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया।

chat bot
आपका साथी