निगरानी समितियां जिम्मेदारी निभाएं

निर्वाचित प्रधानों के साथ जूम एप पर डीएम ने किया वर्चुअल संवाद निगरानी से संबंधित सभी कार्यों को सुरक्षित खुले स्थान पर किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:07 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:07 AM (IST)
निगरानी समितियां जिम्मेदारी निभाएं
निगरानी समितियां जिम्मेदारी निभाएं

जागरण संवाददाता, हाथरस : जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ जूम एप पर शुक्रवार को वर्चुअल संवाद किया और कहा कि कोरोना काल में निगरानी समितियां उत्तरदायित्वों का ठीक से निर्वहन करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना निगरानी समितियों का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान हैं। समिति में आशा, एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सचिव ग्राम पंचायत, ग्राम रोजगार सेवक, राशन डीलर सदस्य हैं।

निगरानी समिति को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए। सचिव को निगरानी समिति के समस्त सदस्यों को सक्रिय करने एवं उनके नाम, पदनाम एवं वर्तमान में क्रियाशील मोबाइल नंबर की सूची बनाने के निर्देश दिए। बाहरी के आने पर करें स्क्रीनिग

45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने, बाहरी व्यक्ति के आने पर उसकी स्क्रीनिग सूचना तत्काल प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग को देने को कहा। 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, गंभीर रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने, जांच के दौरान गांव में कोविड-19 से प्रभावित पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति और उनके परिवार द्वारा निर्धारित अवधि तक होम क्वारंटाइन का पालन कराने को कहा।

जनमानस को मास्क लगाने, हाथ धोने, सामाजिक, धार्मिक, शादी समारोह, शोक सभाओं में गाइड लाइन का पालन करने, सार्वजनिक स्थानों, गलियों, सार्वजनिक पेयजल श्रोतों तथा क्वारंटाइन के घरों के आसपास साफ-सफाई कराने, ब्लीचिग का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। नियंत्रण कक्ष को दें सूचना

कोविड-19 से संबंधित जोखिम और उसके सुरक्षात्मक उपायों के विषय में समुदाय में एलान डुगडुगी के माध्यम से कराने, कोविड-19 से संबंधित किसी भी घटना की सूचना तत्काल जनपदीय नियत्रंण कक्ष के टेलीफोन नं. 05722-227076, 227041, 227042, 227043, 227044, 227045, 227046, 227047, 227048, 227049 पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी