करारमई में राजकीय पॉलीटेक्निक का आज शिलान्यास करेंगे विधायक

संसू हाथरस सिकंदराराऊ के विधायक वीरेंद्र सिंह राणा शुक्त्रवार को क्षेत्र के गाव करारमई लोधीपुर में स्वीकृत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। राणा ने पंत चौराहा स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में बताया कि उनके प्रयासों से स्वीकृत हुए राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का निर्माण 25 बीघा जमीन पर 1991.48 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। ग्राम पंचायत मथुरापुर के माजरा भरतपुर में लगभग तीन एकड़ भूमि खेल मैदान व युवक मंगल दल के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज थी जो काफी समय से खाली पड़ी हुई थी उक्त भूमि पर मुख्यमंत्री द्वारा मिनी स्टेडियम को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 01:20 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:04 AM (IST)
करारमई में राजकीय पॉलीटेक्निक का आज शिलान्यास करेंगे विधायक
करारमई में राजकीय पॉलीटेक्निक का आज शिलान्यास करेंगे विधायक

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ के विधायक वीरेंद्र सिंह राणा शुक्त्रवार को क्षेत्र के गाव करारमई लोधीपुर में स्वीकृत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। राणा ने पंत चौराहा स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में बताया कि उनके प्रयासों से स्वीकृत हुए राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का निर्माण 25 बीघा जमीन पर 1991.48 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। ग्राम पंचायत मथुरापुर के माजरा भरतपुर में लगभग तीन एकड़ भूमि खेल मैदान व युवक मंगल दल के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज थी, जो काफी समय से खाली पड़ी हुई थी, उक्त भूमि पर मुख्यमंत्री द्वारा मिनी स्टेडियम को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही मिनी स्टेडियम का भी शिलान्यास किया जाएगा, जो पांच करोड़ की लागत से बनेगा। क्षेत्र के गाव मऊचिरायल में आश्रम पद्धति पर आधारित आवासीय विद्यालय स्वीकृत हो गया है, जिसका टेंडर भी हो चुका है। यह विद्यालय 36 बीघा जमीन पर 24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कराए जाएगा। विधायक ने कहा कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए और भी योजनाएं शीघ्र स्वीकृत होंगी। रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण के लिए भी बात हो चुकी है। बस स्टैंड का प्रस्ताव दे दिया गया है, जो शीघ्र ही स्वीकृत हो जाएगा। इस अवसर पर हर्षवर्धन सिंह राणा, नीरज वैश्य, पंकज गुप्ता, नितिन पुंडीर, लोकेश जादौन, शिव प्रताप सिसोदिया, अनिल जादौन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी