सोलर लाइट, हैंडपंप व सफाई को लेकर सभासद हुए नाराज

चेयरमैन और एसडीएम को ज्ञापन दिया ज्ञापन कहा एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का हो निस्तारण।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 04:12 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 04:12 AM (IST)
सोलर लाइट, हैंडपंप व सफाई को लेकर सभासद हुए नाराज
सोलर लाइट, हैंडपंप व सफाई को लेकर सभासद हुए नाराज

संसू, हाथरस : सादाबाद नगर पंचायत बोर्ड की बैठक न होने, पिछली बैठकों में प्रस्तावित कार्य नहीं कराए जाने तथा खराब पड़ी सोलर लाइट, हैंडपंप व सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने से सभासद नाराज हैं। उन्होंने एसडीएम व अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि एक सप्ताह के अंदर 13 जून तक बोर्ड की बैठक तथा जन उपयोगी कार्य प्रारंभ नहीं किए गए तो 14 जून को 9 बजे से बेमियादी धरना-प्रदर्शन जवाहर स्थित नगर पंचायत के नवीन भवन पर किया जाएगा। नगर पंचायत के सभासदों ने उप जिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे व अधिशासी अधिकारी लल्लनराम यादव को अलग-अलग दिए गए ज्ञापन में कहा है कि काफी स्थानों पर सोलर लाइट खराब पड़ी है। हैंडपंप की मरम्मत व रीबोर नहीं हो रहे हैं। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो रखी है, नालों पर पत्थर रख जाने के कारण नाले चोक हो गए हैं। नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक पिछले आठ माह से नहीं हुई है। नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर विद्यालय हैं उनका कोई सौंदर्यीकरण एवं क्रियाकलाप नहीं हो सके हैं। नगर पंचायत द्वारा कराए गए उन कार्यों को ठेकेदारों ने पूर्ण या संतोषजनक नहीं किया है। ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड नहीं किया गया। कस्बा की संकरी गलियों में प्रत्येक वार्ड में पांच खंभे लाइट लगाने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पास हुआ था, लेकिन अभी तक किसी भी वार्ड में लाइट लग सकी हैं। ज्ञापन देते समय नगर पंचायत के सभासद मनीष अग्रवाल, संजू चौधरी, उर्मिला चौधरी, बाबूलाल, श्रीपाल बघेल, पवन कुमार, कमलेश देवी, संगीता देवी, शर्मिला देवी, हमीद खान, रूप मनोहर गर्ग, ज्योति पाठक शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी