धूप से मिली थी राहत पर शाम होते ही बढ़ी गलन

दिनभर ठंड का एहसास कराती रही शीतलहर कोहरे के चलते सुबह के समय देर से निकली धूप।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 01:08 AM (IST)
धूप से मिली थी राहत पर  शाम होते ही बढ़ी गलन
धूप से मिली थी राहत पर शाम होते ही बढ़ी गलन

संस, हाथरस : पिछले कई दिन से कोहरा और शीतलहर झेल रहे लोगों को बुधवार का दिन राहत भरा रहा। हालांकि सुबह शीतलहर चल रही थी लेकिन जब धूप निकली तो लोगों को सुखद अहसास हुआ। अलाव से ठंड दूर करने वाले धूप सेंकते नजर आए।

मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़ गया मगर न्यूनतम एक डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री था तो बुधवार को अधिकतम 22 और न्यूनतम 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। और दिनों की अपेक्षा मौसम अच्छा रहने से किसानों की चिताएं कम हुई हैं। वहीं शीत लहर पूरे दिन लोगों को ठंड का अहसास कराती रही। हवा न चलने पर रात को कोहरे की संभावना है। वहीं अगले दो या तीन दिनों में इसी तरह का मौसम ही रहने का अनुमान है। समाजसेवी जलवा रहे अलाव

सादाबाद में ठंड बढ़ने के बाद भी प्रशासन अलाव अलाव नहीं जलवाए। अलाव जलवाने की शुरुआत समाजसेवी भूपेंद्र सिंह नंबरदार ने कुरसंडा में की थी। उसके बाद तो क्षेत्र में चौ. महेंद्र सिंह हलवाई व अन्य लोगों ने भी अलाव की व्यवस्था की। इससे गरीबों व राहगीरों को राहत मिल रही है। एडीएचआर के शिविर में 93 ने किया रक्तदान

संसू, सासनी: गुरु गोबिद सिंह जयंती पर कस्बे के रामलीला मैदान में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट के बैनर तले रक्तदान एवं नेत्र जांच परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी प्रकाश चंद्र शर्मा व संस्था के राष्ट्रीय महा सचिव प्रवीण वाष्र्णेय ने किया। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर को अनेक प्रकार के लाभ मिलते हैं। खासतौर से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। शिविर में 93 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं शिविर में 71 लोगों के नेत्रों की जांच की गई। इसमें से 10 लोगों का मोतियाबिद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है। रक्तदाताओं को कार्यक्रम में प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसमें ध्रुव शर्मा, उमेश दीपक वाष्र्णेय, कमल वाष्र्णेय , लव वाष्र्णेय , जय प्रकाश महेश्वरी, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी