सासनी में बनेगा मेडिकल कालेज, भेजा प्रस्ताव

मेडिकल कालेज के लिए गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं प्रभारी मंत्रीजनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में कालेज के लिए की थी शासन से कवायद।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 05:29 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 05:29 AM (IST)
सासनी में बनेगा मेडिकल कालेज, भेजा प्रस्ताव
सासनी में बनेगा मेडिकल कालेज, भेजा प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, हाथरस : अब यह साफ हो गया है कि सासनी की पराग डेयरी की जमीन पर ही मेडिकल कालेज बनेगा। इसका प्रस्ताव डीएम ने शासन को भेज दिया है।

जनपद में मेडिकल कालेज बनते ही गंभीर बीमार और घायल हुए हाथरस के लोगों को आगरा या अलीगढ़ भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे जिलों की दौड़ से भी मुक्ति मिलेगी। शासन से प्रस्ताव पास होते ही इसपर तेजी से काम शुरू होगा। सांसद की मौजूदगी में

डीएम ने दिया भरोसा

शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक सांसद राजवीर सिंह दिलेर की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें मूलभूत समस्याओं को लेकर सवाल उठाए गए थे। इन सवालों में एक महत्वपूर्ण सवाल यह भी था कि जनपद में बनने वाले मेडिकल कालेज के प्रस्ताव में क्या अपडेट है। इस पर डीएम रमेश रंजन ने बताया था कि प्रशासन की ओर सासनी की पराग डेयरी की 55 एकड़ भूमि में से 15 एकड़ जमीन पर मेडिकल कालेज बनाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। उम्मीद है कि शासन को भेजे गए प्रस्ताव को जल्द मंजूरी भी मिलेगी। बताया जा रहा है कि मेडिकल कालेज को लेकर प्रभारी मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी भी गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। हाथरस समेत 16 जनपदों में

खुलने हैं मेडिकल कालेज

हाथरस समेत यूपी के 16 जनपदों में मेडिकल कालेज खोलने का प्रावधान प्रदेश सरकार के बजट में किया गया था। डीएम को मेडिकल कॉलेज के लिए करीब 15 एकड़ भूमि तलाशने का निर्देश दिया था। सांसद राजवीर सिंह दिलेर की मौजूदगी में इस बाबत विस्तार से चर्चा की गई थी। कई जगह का प्रस्ताव भी आया। डीएम ने एडीएम को निर्देश दिया था कि 15 एकड़ भूमि ऐसी जगह चिह्नित करें जो जिला अस्पताल से करीब 10 किमी के दायरे में ही हो। तब तत्कालीन डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने सासनी के अलावा हाथरस में जलेसर रोड की भूमि को चिह्नित करके प्रस्ताव भेजा था। ऐसा होगा मेडिकल कालेज

हाथरस वासियों को मेडिकल कालेज बनने से बड़ा फायदा होगा। चिकित्सा के लिहाज से सारी सुविधाओं से सुसज्जित मेडिकल कालेज में करीब 300 बेड होंगे। कम से कम 250 डाक्टरों की टीम के अलावा डायलिसिस, अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा होगी। यहां बनने हैं मेडिकल कालेज

बजट में प्रदेश सरकार ने 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज का एलान किया था। इनमें बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, रामपुर, संभल, संत कबीरनगर, शामली और श्रावस्ती को मेडिकल कॉलेज के लिए चुन लिया गया है।

वर्जन --

हां, यह सही है कि दिशा की बैठक में एक सदस्य की ओर से मेडिकल कालेज के बारे में जानकारी मांगी गई थी। उनको बताया गया कि सासनी में पराग डेयरी की जमीन पर मेडिकल कालेज बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

रमेश रंजन, डीएम हाथरस।

chat bot
आपका साथी