दो बाइकों की भिड़ंत में मथुरा का युवक घायल

मथुरा के थाना महावन के गांव बंदी निवासी हरिहर शर्मा ने सादाबाद थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 24 सितंबर को उनका पुत्र भुवनेश कुमार बाइक से अपनी बहन के घर सादाबाद होते हुए हाथरस जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:36 AM (IST)
दो बाइकों की भिड़ंत में 
मथुरा का युवक घायल
दो बाइकों की भिड़ंत में मथुरा का युवक घायल

संसू, हाथरस : मथुरा के थाना महावन के गांव बंदी निवासी हरिहर शर्मा ने सादाबाद थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 24 सितंबर को उनका पुत्र भुवनेश कुमार बाइक से अपनी बहन के घर सादाबाद होते हुए हाथरस जा रहा था। दोपहर करीब 11:30 बजे मथुरा रोड स्थित एस्सार पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भराकर जगदीश निवासी बड़ा नगला नौगांव बाहर निकला और सड़क पर बेटे के बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में भुवनेश को गंभीर चोट आई। रोडवेज बस व मैक्स की

भिड़ंत की रिपोर्ट दर्ज

संसू, सादाबाद : आगरा के थाना खंदौली के गांव खड़िया निवासी नरेंद्र ने लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि उनका छोटा भाई रामवीर सिंह 23 सितंबर को दोपहर दो बजे मैक्स वाहन से सादाबाद के गांव नगला केसरी भैंस लेने जा रहा था। गाड़ी में दिनेश व उसकी पत्नी गुड्डी देवी थीं। टोल टैक्स तथा बरौस गांव के बीच रोडवेज की उरई डिपो की बस ने टक्कर मार दी थी जिससे तीनों लोग घायल हो गए तथा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। करंट से युवक की मौत

संसू, पुरदिलनगर : गांव जिरौली कलां में 25 वर्षीय कुलदीप चौहान की करंट लगने से मौत हो गई। वह कूलर में पानी डाल रहा था, तभी करंट आ गया। हालांकि स्वजन युवक को सीएचसी सिकंदराराऊ ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन माह पूर्व ही उसकी शादी कासगंज में हुई थी। घर के आगे से बाइक चोरी

संसू, सादाबाद : नौगांव क्षेत्र के गांव ढकरई निवासी राजवीर सिंह ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी दुकान एलआइसी आफिस के बगल में है। वह खाना खाने अपने घर करीब 1:15 बजे जाट नगर शकुंतला गेस्ट हाउस के निकट गए थे। बाइक को अपने घर के आगे खड़ी कर दी थी। खाना खाकर बाहर आए तो उसकी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल गायब हो गई।

पांच लीटर अवैध शराब के

साथ दो लोग गिरफ्तार

जासं, हाथरस : थाना सादाबाद अंतर्गत गांव जाटोई, कुरसंडा व बिसावर में अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी की गई। इस दौरान बिस्सा निवासी जटोई को तीन लीटर व नरेंद्र निवासी बिसावर को लगभग दो लीटर अवैध मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। टीम ने इन गांवों में चौपाल लगाकर जटोई, बिसावर व गढ़ी ख्याली के ग्रामीणों को अवैध शराब के प्रति जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी