संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

संसू हाथरस सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गाव नारई निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 12:04 AM (IST)
संदिग्ध हालात में विवाहिता  की मौत, हत्या का आरोप
संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गाव नारई निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली में मौत हो गई। ससुरालियों ने इसकी सूचना उसके मायके वालों को दी। ससुराल पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या के आरोप लगाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतका के भाई मनमोहन पुत्र भगवान स्वरूप पाराशर ने बताया कि गाव नारई निवासी शीलेंद्र कुमार पुत्र महेन्द्र पाल बहलौलपुर नोएडा में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं और वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करते हैं। शीलेन्द्र की शादी 13 वर्ष पूर्व उनकी बहन गीता (42) पुत्री भगवान स्वरूप के साथ हुई थी। गीता अपने दो बच्चों के साथ नोएडा में ही रह रही थी। शीलेन्द्र ने गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे मनमोहन को फोन पर बताया कि गीता की मौत हो गई है। शीलेन्द्र शव दिल्ली से लेकर अपने गाव नारई आ गए। गाव में शव आने की सूचना पर मायके वाले भी वहा पहुंच गए। मृतका के भाई मनमोहन ने कोतवाली पर पहुंचकर पुलिस को अवगत कराया कि उनकी बहन गीता की पति ने हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कोतवाली ले आई। भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दे दी है। कोतवाल डीके सिसोदिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी