एक जून से खुलेंगे बाजार, लौटेगी रौनक

सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी पूरे जनपद की दुकानें दुकानदार व ग्राहकों को करना होगा कोविड नियमों का पालन शनिवार रविवार को लॉकडाउन रहेगा रोजाना रात्रि कालीन क‌र्फ्यू।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 01:09 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 01:09 AM (IST)
एक जून से खुलेंगे बाजार, लौटेगी रौनक
एक जून से खुलेंगे बाजार, लौटेगी रौनक

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना क‌र्फ्यू में ढील दिए जाने से बाजारों में दुकानें अब पहले की तरह खुलने लगेंगी। एक जून से कोरोना क‌र्फ्यू में 12 घंटे की छूट दी जा रही है। इससे बाजारों में दुकानों के खुलने पर फिर से रौनक दिखने लगेगी। साथ ही भीड़ से भी लोगों को आजादी मिलेगी।

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना क‌र्फ्यू लगा दिया गया था। इसमें सोमवार से शनिवार तक किराना सहित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सिर्फ तीन घंटे खोलने की छूट मिली थी। अब एक जून से बाजारों में दुकानों को कुछ शर्ताें के साथ खोलने की अनुमति दी जा रही है। यह निर्णय लोगों को राहत देने के लिए किया गया है। कोविड नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान रहेगा। सप्ताह में पांच दिन खुलेंगे बाजार

बाजारों को सप्ताह में पांच दिन ही खोलने की अनुमति दी गई है। इसमें दुकानें सुबह सात से शाम सात बजे तक खुल सकेंगी। दुकानदार सहित कर्मचारी व ग्राहक मास्क सहित कोविड नियमों का पालन करेंगे। शनिवार व रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। औद्योगिक इकाइयों में

कोविड हेल्प डेस्क

औद्योगिक आस्थान खुले रहेंगे। इनमें कर्मियों को इकाई के प्रमाणपत्र के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। सभी औद्योगिक इकाइयों को अपने यहां कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करनी होगी। सब्जी मंडियां पहले की तरह खुली रहेंगी। रेलवे स्टेशन व रोडवेज में शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। लक्षण दिखने वालों को रेफर करने की व्यवस्था करनी होगी। रात्रि क‌र्फ्यू जारी रहेगा। शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

शैक्षिक कार्य के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। माध्यमिक, उच्च शिक्षण संस्थाओं व कोचिग सेंटरों में आनलाइन पढ़ाई की अनुमति होगी। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। ट्रांसपोर्ट कंपनियां, बेयर हाउस भी खुले रहेंगे। रोडवेज की बसें निर्धारित सीट के अनुसार यात्री ले जा सकेंगी। बाजारों में फिर चहल-पहल

बाजारों में दुकानों पर कोरोना क‌र्फ्यू के बाद से ताला लटका हुआ था। अब बाजारों को दिन में 12 घंटे खोलने की छूट दी जा रही है। बाजार खुलने की खबर से शहर से लेकर देहात तक के व्यापारी व लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इनका कहना है

बाजारों में दुकानों के बंद रहने से व्यापारियों का बहुत नुकसान हुआ है। उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया था। अब दुकानों को खोलने की अनुमति मिलने से व्यापारी खुश हैं।

- सूरज वाष्र्णेय, व्यापारी वैश्विक महामारी कोरोना से सभी डरे हुए थे। दुकानें बंद होने से व्यापार प्रभावित हो रहा था। सरकार ने सभी ध्यान रखते हुए दुकानों को खोलने अनुमति देकर लोगों चेहरों पर खुशी ला दी है।

-मनोज अग्रवाल, व्यापारी

chat bot
आपका साथी