कई घर गिरे, छत से फिसले बुजुर्ग की मौत

कहर भी बरपा रही बारिश बढ़ा रही गरीबों की मुसीबत जलभराव से सड़कों का बुरा हाल।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:25 AM (IST)
कई घर गिरे, छत से फिसले बुजुर्ग की मौत
कई घर गिरे, छत से फिसले बुजुर्ग की मौत

संवाद सहयोगी, हाथरस : सावन में रिमझिम बारिश जितनी सुहावनी लगती है, उतनी ही मुसीबत भी खड़ी करती है। इन दिनों यह बारिश गरीब तबके के लोगों पर कहर ढा रही है। सोमवार को शहर में बारिश नहीं होने से कुछ राहत मिली मगर देहात में जलभराव के चलते मकान गिरने का सिलसिला जारी रहा। बारिश के चलते छत से फिसलने से सादाबाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

कई दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं। कहीं जलभराव तो कहीं मकान गिरने से जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। सोमवार को शहर में दिनभर धूप निकलने से लोगों को राहत मिली, मगर कुछ इलाकों में बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। लगातार जलभराव के कारण जिले के प्रमुख मार्गो पर भी गहरे गढ्डे हो गए हैं जिससे आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। 60 वर्षीय वृद्ध की जान गई

सादाबाद : ग्रामीणों की बकरी चराकर परिवार पालने वाले नौगांव निवासी 60 वर्षीय रामगोपाल सोमवार की सुबह बरसात से छत टपकने लगी तो वे तिरपाल डालने लगे। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वे जमीन पर आ गिरे। उन्हें गंभीर अवस्था में स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में हाहाकार मच गया। बेदई में ढहे चार कच्चे घर

लगातार हो रही बरसात के कारण गांव बेदई में चार कच्चे घर भरभरा कर गिर गए जिससे गृहस्थी का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। गांव में रमेशचंद्र, ख्यालीराम, प्रेमपाल व सुरेश अपने स्वजन के साथ आज भी कच्चे घरों में रहने को मजबूर हैं। इनके लिए सरकारी योजनाएं सिर्फ दिखावा बनीं हुई हैं। चार पक्के घरों की गिरीं दीवारें

सादाबाद क्षेत्र के कुरसंडा के रहने वाले प्रेम स्वरूप, नत्थीलाल, अशोक कुमार, कमल सिंह के घरों की दीवारें बारिश के चलते गिर पड़ीं। पक्के मकानों की दीवारें गिरने से वहां रखा सामान बर्बाद हो गया। स्वजन बाल-बाल बच गए। सासनी के ब्लाक परिसर में

भरा पानी, फरियादी परेशान

संसू, सासनी : रविवार को तेज बारिश से ब्लाक परिसर में पानी भर गया। सोमवार को कार्यालय आने वाले फरियादियों, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विभागीय कर्मचारियों ने कई बार उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया मगर कोई इंतजाम नहीं किया गया। कुरसंडा में गिरा कच्चा घर, दो युवती घायल

संसू, कुरसंडा (सादाबाद): सोमवार की देर रात कुरसंडा क्षेत्र के गांव मोतीगढ़ी में एक कच्चा घर भरभरा कर गिर गया। इसमें दो युवती घायल हो गईं।

गांव निवासी दीवान सिंह तथा ओमवीर सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनका गांव में पुराना कच्चा घर बना हुआ है, जिसमें दोनों भाई गुजर-बसर करते हैं। सोमवार की रात करीब नौ बजे घर भरभरा कर गिर पड़ा। इसमें दीवान सिंह की दोनों पुत्रियां भावना तथा विजय कुमारी दब गईं। ग्रामीणों ने दोनों को मलबे से निकालकर खंदौली के चिकित्सालय में भर्ती कराया। उनका उपचार चल रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रूपेंद्र सिंह नंबरदार ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर प्रधानमंत्री आवास दिलाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी