हिदुत्व और राष्ट्र की रक्षा के लिए लड़े थे महाराणा प्रताप

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कोरोना क‌र्फ्यू के कारण सार्वजनिक आयोजन नहीं हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:29 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:29 AM (IST)
हिदुत्व और राष्ट्र की रक्षा के लिए लड़े थे महाराणा प्रताप
हिदुत्व और राष्ट्र की रक्षा के लिए लड़े थे महाराणा प्रताप

जासं, हाथरस : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कोरोना क‌र्फ्यू के कारण सार्वजनिक आयोजन नहीं हुए। अनुयायियों ने घरों में रहकर महापुरुष के इतिहास को याद किया और बच्चों को भी बताया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सिंह गहलोत ने जयंती घर ही पर मनाई। उनके जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों को उनका गौरवपूर्ण इतिहास बताया। उन्होंने आन, बान, शान, स्वाभिमान और हिदुत्व की रक्षा की।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में समाज के लोगों ने गांव बघना स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि महाराणा प्रताप कभी किसी के आगे झुके नहीं। हल्दीघाटी के युद्ध मे मुगलों को धूल चटाई। अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा की। जिला महामंत्री ठाकुर हरीश सेंगर ने कहा कि महाराणा प्रताप सच्चे राष्ट्रभक्त थे। जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, नरेश ठाकुर, जिला सचिव सुरेंद्र सिंह पौरुष, सोनू ठाकुर, छोटू राणा, कीर्ति प्रताप सिंह, टिकू राणा, आशीष सिंह, पारस ठाकुर अरविद सिंह, अनिल सिंह, रविद्र सिंह, ऋषभ सिंह, देव सिंह, विराट सिंह, उमेश चौहान, प्रमोद सेंगर, गोविद ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी, अमित ठाकुर, रवि प्रताप सिंह, सोहन सिंह मौजूद थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी कार्य विभाग की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती ऑनलाइन मनाई गई। विद्यार्थी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। क्षेत्र कार्यकारणी सदस्य श्रीकृष्ण चंद्र ने महाराणा प्रताप के राष्ट्रप्रेम व वीरता पर प्रकाश डाला। जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। संचालन सासनी खंड कार्यवाह कपिल ने किया। गोष्ठी में नगर प्रचारक चंद्रशेखर, सिकंदराऊ नगर प्रचारक घनश्याम, जिला कार्यवाह रामकिशन, जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी, जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर, जिला सह बौद्धिक प्रमुख कृष्ण गोपाल, जिला संपर्क प्रमुख विष्णु वर्मा, जिला विद्यार्थी प्रमुख प्रवीण शर्मा, विस्तारक सहपऊ रवीन्द्र, विस्तारक सासनी कन्हैया, विस्तारक मुरसान दीपक, भूपेन्द्र, गगन, नगर विद्यार्थी प्रमुख हरपाल सिंह, अनमोल, कृष्णा चौधरी शामिल थे। महाराणा प्रताप के जीवन से

प्रेरणा ले युवा पीढ़ी : वीरेंद्र

संसू, सिकंदराराऊ : क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने रविवार को बिसाना स्थित कार्यालय पर महाराणा प्रताप के छविचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। विधायक ने कहा कि अमर बलिदानी महाराणा प्रताप ने युद्ध के दौरान घास की रोटी तक खाई मगर मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की। कई बार युद्ध में हराया। आज के युवाओं को ऐसे महानायक के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। डॉ.तरुण प्रताप सिंह राणा, हर्षवर्धन सिंह राणा, राहुल सिंह राणा, अनुज परमार, अमित चौधरी, रवि राणा, रामप्रकाश चौहान, टिकू नायक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी