आवास की चाबी देकर सपना साकार किया

सांसद विधायकों के हाथों जिला मुख्यालय व ब्लाकों पर दिलाया तोहफा जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लाक कार्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 01:32 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 01:32 AM (IST)
आवास की चाबी देकर सपना साकार किया
आवास की चाबी देकर सपना साकार किया

जागरण टीम, हाथरस : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को आवासों की चाबी वितरित कर शुभकामनाएं दीं। हाथरस के कलक्ट्रेट में सांसद राजवीर दिलेर, जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से 11 लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की। लाभार्थियों को आवास मिले तो उनके चेहरे खिल गए।

हाथरस समेत सभी ब्लाकों में हुए कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को चाबियां दी गईं। इस दौरान सीएम का उद्बोधन भी सुना गया। वहीं हाथरस ब्लाक पर बीडीओ रीता सिंह की मौजूदगी में 10 लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपी गईं। बारिश के कारण समारोह मीटिग हाल में कराया गया जिसका संचालन एडीओ केके गौतम ने किया। मुरसान में ब्लाक प्रमुख ने

सौंपी लाभार्थियों को चाबी

विकासखंड मुरसान में हुए समारोह में ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय एवं खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा ने आवासों के लाभार्थियों को संयुक्त रूप से आवास की चाबी प्रदान की। उपाध्याय ने लाभार्थियों को शासन के लाभ परक योजनाओं के बारे में अवगत कराया। हसायन में 10 लाभार्थियों को बीडीओ नीरज गर्ग ने 10 लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी। एनआरएलएम के डीसी व

एडीओ ने सौंपी चाबी

संसू, सादाबाद : सादाबाद ब्लाक में प्रधानमंत्री आवास की चाबी 10 लाभार्थियों को दी गई। शेष लाभार्थियों को आवासों की चाबी उनके आवास पर जाकर वितरित की। डीसी एनआरएलएम अशोक कुमार व एडीओ पंचायत देवेंद्र गौतम की ओर से ब्लाक सभागार में हुए कार्यक्रम में देवेंद्र गौतम ने बताया कि 170 आवासों का लक्ष्य था, जिसमें से 168 आवास पूर्ण हैं जिनको लाभार्थियों के सुपुर्द करना प्रारंभ कर दिया है, जो लाभार्थी शेष रह गए हैं, उनके आवास अगली सूची में प्रस्तावित हैं। गरीबों के लिए भाजपा

चला रही योजनाएं

संसू, सासनी : विकास खंड में बुधवार को समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक हरीशंकर माहौर एवं ब्लाक प्रमुख पति दिनेश माहौर के साथ एडीओ पंचायत दिनेश सिघल ने दस गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए आवासों की चाबी दी। सदर विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है। एडीओ श्रीनिवास पचौरी, अवर अभियंता राकेश शर्मा मौजूद थे। सिकंदराराऊ में 84 को दी गई चाबी

संसू, सिकंदराराऊ : विकास खंड कार्यालय पर विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने 84 पात्र लोगों को आवासों की चाबी सौंपी तथा पौधों का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव अरविद कुमार भारती ने किया।

राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 70 फीसदी लाभार्थी महिलाएं हैं। उनको इस योजना के माध्यम से अपने परिवार और अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने के विजन के साथ जुड़ने का एक अवसर प्राप्त हुआ है। यहां बीडीओ नीरज कुमार गर्ग, सहायक विकास अधिकारी फूल सिंह मौजूद थे।

सहपऊ में बन चुके हैं 194 आवास

संसू, सहपऊ : ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों के लाभार्थियों को डीडीओ अवधेश सिंह यादव एवं ब्लाक प्रमुख रामकिशन ने आवासों की चाबी सौंप दी। चाबी देते समय डीडीओ ने लाभार्थियों से कहा कि उपरोक्त योजना के तहत बने आवासों के मालिक वह स्वयं हैं और खुशी के साथ उन आवासों में रह सकते हैं।

chat bot
आपका साथी