फिर शुरू हुई विद्युत विभाग में एक मुश्त समाधान योजना
योजना 31 मार्च तक पंजीकरण 15 मार्च तक होंगे बिल सहित बकाया जमा करने पर समाप्त होगा सरचार्ज।
संवाद सहयोगी, हाथरस : कोविड-19 महामारी के आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री ने घरेलू व निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी योजना लागू की है। इसमें 15 मार्च तक पंजीकरण कराकर उपभोक्ता विद्युत कनेक्शन विच्छेदन कार्रवाई से बच सकते हैं।
घरेलू व निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना एक मार्च 2021 से लागू हो गई है। इसका लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता अपने बिजली बिल के बकाये की धनराशि पर 15 मार्च तक पंजीकरण कराकर जमा करके विद्युत कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई से बच सकते हैं। इस योजना का लाभ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। समस्त मूल बकाया व वर्तमान मासिक बिल को 31 मार्च तक जमा कराने पर उपभोक्ता का 31 जनवरी 2021 तक के बकाए पर लगा अधिभार (सरचार्ज) समाप्त कर दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल हाथरस ने इस योजना का लाभ उठाने की अपील उपभोक्ताओं से की है।
सीएससी के साथ ऑनलाइन
करा सकते हैं पंजीकरण
पंजीकरण के समय 31 जनवरी 2021 तक के बकाया मूल धनराशि सरचार्ज रहित का 30 प्रतिशत व 31 जनवरी 2021 के उपरांत मासिक बीजकों की धनराशि जमा करनी होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने वाले विद्युत उपभोक्ता पंजीकरण अधिशासी अभियंता कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, सीएससी सहित ऑनलाइन पोर्टल पर कर सकते हैं। अघोषित बिजली से
परेशान हैं उपभोक्ता
बिजली की अघोषित कटौती होने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय अचानक बिजली गुल होने से लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। वहीं शाम को भी करीब दो से तीन घंटे प्रतिदिन बिजली की कटौती की जा रही है। बिजली की अघोषित कटौती की यह समस्या देहात क्षेत्रों में बनी हुई है।