टेलर की दुकान में आग से लाखों की क्षति

सादाबाद के जवाहर बाजार की खजूर वाली गली में शॉर्ट सर्किट रेडीमेड गारमेंट्स के साथ सिलाई का भी होता था काम सब जल गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 02:25 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 02:25 AM (IST)
टेलर की दुकान में आग से लाखों की क्षति
टेलर की दुकान में आग से लाखों की क्षति

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद के जवाहर बाजार की खजूर वाली गली स्थित एक कपड़े की दुकान में सोमवार को तड़के विद्युत आपूर्ति प्रारंभ होने के बाद शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुआं निकलते देख आग की जानकारी हुई। दुकान का ताला खोलकर देखा गया तो आग भयंकर रूप ले चुकी थी। करीब पांच लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

मोहल्ला मिर्जा पाड़ा निवासी मोहम्मद कफील की जवाहर बाजार स्थित खजूर वाली गली में डायमंड क्लाथ स्टोर के नाम से कपड़े की दुकान है। इसी दुकान में रेडीमेड गारमेंट्स की सिलाई का भी काम होता है। छह आटोमेटिक एवं सादा सिलाई मशीनें दुकान के अंदर रखी हुई थीं। सोमवार को सुबह पांच बजे विद्युत आपूर्ति काट दी जाती है। उसके बाद दो घंटे बाद विद्युत आपूर्ति प्रारंभ किया जाता है। विद्युत आपूर्ति प्रारंभ होने के कुछ देर बाद ही दुकान से धुआं निकलता दिखाई देने पर निकट मस्जिद में आए लोगों ने दुकान स्वामी को सूचना देकर बुलाया। ताला खोलकर देखा तो अंदर आग लगी हुई थी। दुकान में आग लगी देखकर दुकानदार के हाथ-पैर फूल गए। पास-पड़ोस के लोगों के सहयोग से दुकान के अंदर से कपड़े तथा मशीनों को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन कपड़ा पूरी तरह से जल गया। मशीन भी जलकर बेकार हो गई। सबमर्सिबल चलाकर दुकान में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की। सफलता मिली मगर काफी देर के बाद लेकिन तब तक पूरी तरह से दुकान का सामान जल चुका था। दुकान स्वामी मोहम्मद कफील ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उनकी दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी। करीब तीन लाख रुपये का कपड़ा, डेढ़ लाख रुपये की इलेक्ट्रानिक मशीन, 10 हजार रुपये की सिलाई मशीन, फर्नीचर सहित करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी