शराब तस्कर के घर दबिश, दरवाजे तोड़ने का आरोप

सादाबाद में गैर जनपद की पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 12:45 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 12:45 AM (IST)
शराब तस्कर के घर दबिश, दरवाजे तोड़ने का आरोप
शराब तस्कर के घर दबिश, दरवाजे तोड़ने का आरोप

संसू, हाथरस : सादाबाद में गैर जनपद की पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। गांव नगला कंचन में शराब की तस्करी के आरोपित के यहां दबिश में तोड़फोड़ के आरोप पुलिस पर लगे हैं। दबिश देने आई पुलिस किस जनपद की थी, स्थानीय पुलिस को पता नहीं है।

मामला रविवार की देर रात का है। आगरा बॉर्डर के निकट गांव नगला कंचन, सादाबाद तहसील की ग्राम पंचायत बरौस का हिस्सा है। गांव का एक युवक अवैध रूप से शराब की बिक्री का आरोपित है। उसका नेटवर्क आगरा तथा आसपास के कई जिलों में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि गैर जनपद की पुलिस को जानकारी मिली थी उस युवक के यहां शराब की खेप आई है। युवक के स्वजन के अनुसार रविवार रात पुलिस टीम उनके घर पर छापेमारी करने आई। दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने बलपूर्वक दोनों दरवाजों को तोड़ दिया। घर के अंदर जाकर पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन तलाशी के दौरान न तो शराब मिली न ही वह युवक घर पर था। पुलिस लौट गई। इस मामले में सादाबाद पुलिस ने अनभिज्ञता जताई है। लॉकडाउन में दिनभर मिलेगी शराब

जासं, हाथरस : शराब पियक्कड़ों के लिए राहत भरी खबर ये है कि अब आपको शराब खरीदने के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। अब सरकार ने

अपना सरकारी खजाना भरने के लिए लॉकडाउन में भी दिनभर शराब की दुकानें खोलने का निर्देश दे दिया है।

बता दें कि इस बार 30 अप्रैल को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान सभी दुकानों के साथ शराब की दुकानें भी बंद करने का आदेश दिया गया था। इस कारण बैकडोर से शराब की बिक्री जमकर की गई। इसमें कुछ शराब माफिया भी शामिल हो गए थे। हालांकि उनको थोडे़ से मुनाफे के लिए कोतवाली में देर तक बेइज्जत भी होना पड़ा था। उनकी एक दुकान को सील कर दिया गया था और दो सेल्समैन अवैध रूप से बिक्री के कारण जेल भेज भी भेज दिए थे। 11 दिन के बाद शराब की दुकानें तीन घंटे खोलने का आदेश दे दिया गया। यानी सुबह 10 बजे से एक बजे तक। सोमवार की शाम शासन ने निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक खोली जाएंगी।

chat bot
आपका साथी