शराब तस्कर ने किया अपराध से तौबा, कोतवाली में समर्पण

तख्ती लेकर पहुंचा कोतवाली पुलिस से जान बख्शने की गुहार इसपर हाथरस व एटा में विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं 15 मुकदमे ढाई महीने पहले पकड़ी गई थी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:55 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:55 AM (IST)
शराब तस्कर ने किया अपराध  से तौबा, कोतवाली में समर्पण
शराब तस्कर ने किया अपराध से तौबा, कोतवाली में समर्पण

संवाद सूत्र, हाथरस : ढाई महीने पहले सिकंदराराऊ में नकली शराब की फैक्ट्री चलाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपित ने रविवार को कोतवाली में आत्म समर्पण कर दिया। हाथ में तख्ती लिए अपराध से तौबा करने और पुलिस से जान बख्शने की मांग करता हुआ शराब तस्कर सोनू यादव कोतवाली पहुंचा तो तो पुलिसकर्मी चौंक गए। इसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसपर हाथरस और एटा में 15 मुकदमे दर्ज हैं।

छापेमारी कर पकड़ी थी फैक्ट्री

कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस ने 11 मई को गांव राजपुर में छापेमारी करके नकली व अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी मौके से पकड़ा था। शातिर सोनू यादव व उसका साथी विशेष कुमार मौके से भाग गए थे। पुलिस ने 1220 क्वार्टर भरे हुए, 1300 खाली क्वार्टर, 100 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट (दो कट्टी में), 50 लीटर बनी हुई शराब, पांच लीटर कैरेमल, एक ट्रैक्टर ट्राली, एक बंडल नकली क्यूआर कोड, 910 ढक्कन, मशीन बरामद की थी। पुलिस ने 26 जुलाई को आरोपित विशेष कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोनू फरार चल रहा था।

25 हजार रुपये इनाम : नकली शराब बनाने के मुख्य आरोपित सोनू यादव निवासी गांव राजपुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने इसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

अचानक कोतवाली पहुंचा :

इनामी शराब माफिया को गिरफ्तारी के साथ मुठभेड़ का डर सता रहा था। उसका हर पैंतरा फेल हो गया तो उसने आत्मसमर्पण की सोची। रविवार को दोपहर 11 बजे हाथ में तख्ती लिए अचानक कोतवाली पहुंच गया। तख्ती पर लिखा था, 'मैं अपराध से तौबा करता हूं, कभी भी किसी प्रकार का अपराध नहीं करूंगा। पुलिस मेरी जान बख्श दे, मैं कोई गैर कानूनी काम नहीं करूंगा।' पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। इनका कहना है

तीन माह पूर्व सिकंदराराऊ पुलिस ने नकली व अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। उसमें मुख्य आरोपित सोनू पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस के दबाव के चलते रविवार को कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विनीत जायसवाल, एसपी, हाथरस। दर्ज हैं 15 मुकदमे

-मुअसं 976/2015 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 420,थाना सि.राऊ।

- मुअसं 85/2015 धारा 64 आबकारी अधिनियम व 420,थाना सि.राऊ।

- मुअसं 141/2016 धारा 147/323/342/504/506, थाना मलावन, एटा।

- मुअसं 219/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम व धारा 272, थाना निधौली कला, एटा।

-मुअसं 62/2017 धारा 307, थाना पिलुआ, एटा।

-मुअसं 63/2017 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, थाना पिलुआ, एटा।

-मुअसं 67/2017 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, थाना पिलुआ, एटा।

- मुअसं 404/2017 धारा 323/452/504, थाना पिलुआ, एटा।

-.मुअसं 596/2018 धारा 60/63 एक्साइज एक्ट व धारा 272/420/467/468/471, थाना सि.राऊ।

- मुअसं 294/2019 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, थाना सि.राऊ।

- मुअसं 31/2019 धारा 60(1)/63 आबकारी अधिनियम व 420, थाना निधौली कलां, एटा।

- मुअसं 142/2019 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 420, थाना पिलुआ, एटा।

- मुअसं 314/2020 धारा 147/148/149/307, थाना सि.राऊ

- मुअसं 315/2020 धारा 25/27 आयुध अधिनियम, थाना सि.राऊ।

-मुअसं 187/21 धारा 60क/60(2)/62/63 एक्साइज एक्ट व 272/420/467/468/471, थाना सि.राऊ।

chat bot
आपका साथी