मंडी के गोदाम पर ट्रकों की लाइन, नहीं उतर पा रहा गेहूं

जिले भर के क्रय केंद्रों से पहुंच रहा है गेहूं गेहूं के बोरे गोदाम में रखवाने को मजदूर नहीं होने से परेशान हैं अधिकारी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 11:59 PM (IST)
मंडी के गोदाम पर ट्रकों की  लाइन, नहीं उतर पा रहा गेहूं
मंडी के गोदाम पर ट्रकों की लाइन, नहीं उतर पा रहा गेहूं

संस, हाथरस : मंडी समिति स्थित वेयर हाउस के सामने ट्रकों की लाइन लगी हुई है। मजदूरों के नहीं मिलने से तीन दिन से गेहूं से लदे ट्रक खड़े हैं। ट्रकों के चालक व परिचालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिले में गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्र बनाए गए हैं। 54 क्रय केंद्रों पर प्रति दिन गेहूं की खरीद की जा रही है। गेहूं को खराब होने से बचाने के लिए ट्रकों में लादकर गोदामों में रखने के लिए भेजा जा रहा है। अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति के पीछे पांच गोदाम बने हुए हैं। इनमें गेहूं का भंडारण किया जाता है। क्रय केंद्रों से गेहूं लादकर यह ट्रक वेयर हाउस के गेट पर खड़े हुए हैं। छोटे ट्रक में 350 बोरे व बड़े ट्रक में 500 बोरे अनाज लदकर आ रहा है। यहां पर बंदर बोरों को फाड़कर गेहूं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में बारिश होती है तो ट्रकों में लदा गेहूं खराब हो जाएगा। शनिवार को भी करीब 20 से अधिक ट्रक खड़े थे। मजदूर न मिलने से परेशानी

मंडी सचिव यशपाल सिंह ने बताया कि ट्रकों से अनाज वेयर हाउस में रखना शुरू करा दिया है। मजदूरों के नहीं मिलने से दिक्कतें आ रही थीं। संबंधित कर्मचारियों ने मजदूरों का इंतजाम करके अनाज को गोदामों रखवाना शुरू किया है। चौकीदारों को सुरक्षा के लिए लगा दिया है। चौकीदार ने मां के साथ

छेड़छाड़ की तहरीर दी

संसू, सादाबाद, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक (जो कि चौकीदार भी है) ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि 23 अप्रैल को गांव का ही एक युवक उसकी मां से घर में छेड़छाड़ कर रहा था। तभी उसकी पत्नी तथा पुत्र पहुंच गए। जब इन दोनों ने उसको रोका तो युवक जान से मारने की धमकी देने लगा। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल की, पुलिस युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गई।

chat bot
आपका साथी