फौजी के बंद मकान से लाखों की चोरी

जवान अवकाश पर आया था घर परिवार के साथ गया था ससुराल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल कोतवाली में दी तहरीर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 04:01 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 04:01 AM (IST)
फौजी के बंद मकान से लाखों की चोरी
फौजी के बंद मकान से लाखों की चोरी

संसू, हाथरस : सादाबाद में आगरा मार्ग स्थित राधिका बिहार कालोनी के एक घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात व नकदी पार कर दी। दो दिन में कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है। पुलिस खाली हाथ है।

कुरसंडा क्षेत्र के गांव भदूरी निवासी रविद्र सिंह ने आगरा मार्ग स्थित राधिका बिहार कालोनी में मकान बना लिया है। इसी मकान के निकट ही उनके बड़े भाई का मकान है। रविद्र सिंह आर्मी में जम्मू के नौशेरा सेक्टर में तैनात हैं। फिलहाल अवकाश पर घर आए हुए हैं। सोमवार को वे अपने परिवार के साथ इगलास क्षेत्र के एक गांव में स्थित ससुराल गए हुए थे। मकान में ताला लगा हुआ था। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मुख्य दरवाजे के ताले को काटकर अंदर कमरों की किवाड़ों के कुंदे काट डाले। मंगलवार सुबह जब फौजी के बड़े भाई ने मुख्य गेट के ताले कटे देखे तब उसका माथा ठनका। अंदर जाकर देखा तो चोरी का आभास हुआ। अलमारी तथा बक्सों के ताला तोड़कर लाखों रुपये के कपड़े, सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी पार हो चुकी थी। घटना की जानकारी फौजी को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ताल की। ससुराल से लौटे फौजी के अनुसार चोर उनके घर से चार तोले सोने के जेवरात जिसमें दो जंजीर, पांच अंगूठी, 250 ग्राम चांदी के जेवरात जिसमें करधनी तथा पायल ले गए। इसके अलावा पत्नी के कपड़े तथा फौजी की दो वर्दी के अलावा एक लाख 40 हजार रुपये भी ले गए। सीएचसी से बाइक चोरी

मथुरा जनपद के थाना बलदेव के गांव नगला मोहन जुगसना निवासी मान सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि वे 14 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पर अपनी मोटरसाइकिल से कोरोना वैक्सीन लगवाने आए थे। मोटरसाइकिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी की थी। दोपहर करीब 12 बजे बाइक चोरी चली गई। पुलिस ने चोरी के दो आरोपितों को दबोचा

संसू, सिकंदराराऊ : गांव नगला विजन निवासी श्रीपाल सिंह ने 13 सितंबर को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि उनके खेत में सिचाई के लिए इंजन की ट्राली खड़ी थी। छह माह पूर्व छह मार्च की रात्रि को सुरेंद्र सिंह एवं केशव निवासीगण नगला विजन ने इंजन ट्राली चोरी कर ले गए थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों नामजदों को चोरी की डीजल इंजन ट्राली समेत गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी