2121 लोगों को लगाए गए कोविड के टीके

प्रथम डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज के लिए नहीं पहुंच रहे लोग लगातार अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है लोगों को जागरूक।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 04:57 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 04:57 AM (IST)
2121 लोगों को लगाए गए कोविड के टीके
2121 लोगों को लगाए गए कोविड के टीके

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। मंगलवार को 2121 लोगों का टीकाकरण कराया गया। टीका लगवाने के बाद आधा घंटा तक लोगों को निगरानी कक्ष में रखा गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.विजेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में मंगलवार को 70 बूथों पर टीका लगाया गया। इसमें 18 से 44 वर्ष के 1654 लोग शामिल थे। जिले के सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल सहित अन्य जगह बनाए गए बूथों पर टीकाकरण हुआ। वहीं 45 साल से अधिक आयु के 823 लोगों को प्रथम व 44 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन की दो डोज लेना बहुत जरूरी है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है, जरूरी है कि लोग टीके से जुड़ी अफवाहों से दूर रहें। उन्होंने लोगों से भी उत्साह के साथ निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। कहा है कि सकारात्मक सोच रखें। दो गज की दूरी बनाए रखें। साथ ही मास्क लगाना और हाथ धोना भी जारी रखें। 85 लोगों का टीकाकरण कराया

जासं, हाथरस : भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम 'सेवा ही संगठन' के तहत नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने अलीगढ़ रोड स्थित गणेश टावर पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर में 18 से 45 आयु वर्ग के 85 लोगों का टीकाकरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड़ गाइड लाइन का पालन करते हुये टीकाकरण कराया गया। शिविर में नागरिकों को टीकाकरण के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत टीकाकरण का कार्य लगातार चलता रहेगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अमृता सिंह, पवन कुमार, विमल दीक्षित, तारा चंद्र माहेश्वरी, ललित शर्मा, दिनेश सविता, संजय, जितेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे। 100 लोगों का टीकाकरण कराया

जासं, हाथरस : सीएमओ डॉ. चंद्रमोहन चतुर्वेदी के निर्देशन में मधुगढ़ी स्थित हीरो मोटर्स के शो-रूम महाराजा हीरो पर कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस मौके पर 100 से अधिक 18 प्लस के स्टाफ ने टीकाकरण कराया। इसमें 30 महिलाएं और 100 पुरुष ने वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण के लिए स्टाफ ने फर्म के एमडी गौरव सेकसरिया का आभार जताया। शिविर में मैनेजर सचिन गर्ग के अलावा वेदप्रकाश, नर्स मीणा, संगीता,रोली, दिनेश शर्मा, राजू शर्मा व अन्य का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी