29 स्थानों पर 3795 को लगे टीके

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कराया जा रहा लोगों का टीकाकरण।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 12:41 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 12:41 AM (IST)
29 स्थानों पर 3795 को लगे टीके
29 स्थानों पर 3795 को लगे टीके

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड टीकाकरण बहुत जरूरी है। सोमवार को 29 स्थानों पर 3795 लोगों का टीकाकरण कराया गया। टीका लगाने के बाद लोगो को आधा घंटा तक निगरानी कक्ष में रखा गया।

18 साल से अधिक आयु वर्ग के 2040 लोगों को प्रथम डोज का टीका लगाया गया। वहीं 207 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 695 लोगों को प्रथम तथा 853 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। 29 स्थानों पर कुल 3795 लोगों का टीकाकरण कराया गया। शिविर लगाकर कराया टीकाकरण

श्री उमेश चंद्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इंटर कालेज में विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व प्रबंधक उमेश चंद्र कौशिक की चतुर्थ पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर विश्वामित्र परमार्थ संस्थान के तत्वावधान में कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीपी कौशिक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महामारी के ऐसे कठिन समय में व्यक्ति वैक्सीनेशन कराकर खुद को सुरक्षित कर सकता है। टीकाकरण ही एक माध्यम है जो हमें महामारी से लड़ने की क्षमता प्रदान करेगा। इसलिए निजी और समाज हित में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करा कर स्वयं को सुरक्षित करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीतिका शर्मा, नरेंद्रपाल, डा. विकास कौशिक, रमाशंकर, रतन प्रकाश उपाध्याय, लक्ष्मण सिंह, अनुराग तिवारी, श्याम नारायण यादव मौजूद रहे। टीकाकरण शिविर लगाया

संसू, सिकंदराराऊ: क्षेत्र के गांव रायपुर टप्पा में ग्राम प्रधान राजेश कुमार नागर ने शिविर लगाकर टीकाकरण कराया। ग्राम प्रधान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं। इससे किसी को कोई हानि नहीं होती है। इस मौके पर शशिकांत शर्मा ,संजय कुमार ,रक्षपाल सिंह, सतीश मास्टर, भूरे ,अनिल ठाकुर उमेश दिवाकर , अशोक ठाकुर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी