776 स्वास्थ्य कर्मियों को लगे कोविड के टीके

शुक्रवार को चिह्नित पांच स्थानों पर कराया गया टीकाकरण डीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने परखी टीकाकरण की हकीकत।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 01:00 AM (IST)
776 स्वास्थ्य कर्मियों को लगे कोविड के टीके
776 स्वास्थ्य कर्मियों को लगे कोविड के टीके

जागरण टीम, हाथरस : जनपद के पांच स्थानों पर शुक्रवार को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण कराया गया। अभी प्रथम चरण में निजी व सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण कराया जा रहा है। 1098 स्वास्थ्य कर्मियों में से 776 का टीकाकरण हुआ। डीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण की स्थिति देखी।

जिले में पांच स्थानों पर शुक्रवार को कोविड-19 का टीकाकरण कराया गया। सादाबाद, मुरसान, सिकंदराराऊ के अलावा पीएचसी मधुगढ़ी व टीबी हॉस्पिटल में टीकाकरण हुआ। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मधुगढ़ी में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण कार्य का निरीक्षण किया। तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि समस्त हेल्थ वर्कर एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी को फोन करें। शत-प्रतिशत वैक्सीन का कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। स्टोर रूम का निरीक्षण किया। रैक जहां दवाइया एवं अन्य सामान रखा जाता है, वहां काफी गंदगी थी। स्टॉक रजिस्टर, एक्सपायरी रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें पाया गया कि दवाइयों के एक्सपायर होने के उपरान्त उनकी डिमांड नहीं की गई थी। टीबी हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण की स्थिति देखी। दो दिन और होगा टीकाकरण

प्रथम चरण के तहत करीब तीन हजार स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होना है। शुक्रवार को पांच केंद्रों पर कुल 1098 स्वास्थ्य कर्मियों में 776 ने टीकाकरण कराया। अब शेष स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर टीकाकरण कराया जाएगा। इसके साथ ही अब 28 व 29 जनवरी को करीब दो हजार स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण कराया जाएगा। 1000 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

हाथरस : कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगातार कोविड 19 के सैंपल कराए जा रहे हैं। शुक्रवार को एक हजार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट शून्य रहने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में 1306/00

सक्रिय केस/24 घंटे में 13/00

स्वस्थ हुए/24 घंटे में 1286/00

कुल मौतें/24 घंटे में 08/00

कुल टेस्ट/24 घंटे में 254009/1000

chat bot
आपका साथी