केएल जैन कालेज की टीम ने जीती हाकी प्रतियोगिता

खेल दिवस के मौके पर जिला स्टेडियम में आयोजित हुई हाकी प्रतियोगिता।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 04:44 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 04:44 AM (IST)
केएल जैन कालेज की टीम ने जीती हाकी प्रतियोगिता
केएल जैन कालेज की टीम ने जीती हाकी प्रतियोगिता

संस, हाथरस: जिला स्टेडियम में हाकी के जादूगर के जन्मदिन के अवसर पर अंडर-14 हाकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। केएल जैन इंटर कालेज सासनी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रतियोगिता जीती।

हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय के निर्देश पर अंडर-14 बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जनपद की 11 टीमों नगला दया, बांगला क्लब, दर्शना, दयालपुर, प्रकाश अकादमी सासनी, द ब्रेवियर्स स्कूल गोपालपुर, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, कथरिया, रडावली हाथरस जंक्शन, केएल जैन इंटर कालेज और स्टेडियम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच केएल जैन इंटर कालेज, सासनी एवं गांव दयालपुर, मुरसान के मध्य खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में केएल जैन कालेज की टीम ने 3-0 से मैच जीतकर प्रतियोगिता जीती।

प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे ने सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों, टीम मैनेजर एवं निर्णायकों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। एसडीएम सदर, हाथरस की ओर से विजेता टीम को 51 सौ तथा उपविजेता टीम को 21 सौ रुपये नगद पुरस्कार के रूप में दिए। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी हाथरस, डा. मंजूर आलम अंसारी एवं सीनियर हाकी खिलाड़ी नीलकमल शर्मा मौजूद रहे। खेल दिवस पर याद किए गए हाकी के जादूगर

संस, हाथरस : बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर विद्यालय की ओर से आफलाइन तथा आनलाइन खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को मेजर ध्यानचंद के विषय में प्रेरक बातें बताईं।

प्रधानाचार्य संजीत सोनी ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन खेल प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिनमें बच्चों ने स्किपिग, पुश-अप चैलेंज, शटल रन, एरोबिक्स आदि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कक्षा 9 तथा 10 के छात्रों को योग व छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने भी योग सत्र में सक्रिय भूमिका निभाई। 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोतर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। अनेक बच्चों ने खेल दिवस पर पोस्टर बनाकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य संजीत सोनी तथा प्रशासनिक अधिकारी कमल शर्मा ने सभी बच्चों तथा विद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग को खेल दिवस की हार्दिक बधाई दी । विधिक सारक्षता शिविर में

याद किए हाकी के जादूगर

रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में चेतना सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव चेतना सिंह ने कहा कि खेलों के प्रति खिलाड़ियों का सम्मान, छिपी प्रतिभा को ढूंढ़ना, एथलीटों की सफलता के लिए परिवारों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के उत्कृष्ट समर्थन की सराहना करने के लिए हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। पुलिस लाइंस के मैदान पर हुए खेल

खेल दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस लाइंस में वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पुलिस परिवार के बच्चे व रिक्रूट आरक्षियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक ने पुलिस परिवार के बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मौजूद बच्चों को खेल दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा खेल के प्रति उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी