'भारत की जन्नत कश्मीर नहीं देंगे'

कवियों ने रचनाओं से बताया हिदी और राधा अष्टमी का महत्व मेला श्री दाऊजी महाराज में मंगलवार को देर रात तक चला कवि सम्मेलन जमे रहे श्रोता बजती रहीं तालियां।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 01:26 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 01:26 AM (IST)
'भारत की जन्नत कश्मीर नहीं देंगे'
'भारत की जन्नत कश्मीर नहीं देंगे'

संवाद सहयोगी, हाथरस : मेला श्री दाऊजी महाराज में हिदी दिवस व राधाष्टमी पर्व पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंगलवार देर रात तक चले इस कार्यक्रम में रचनाओं के माध्यम से कवियों ने हिदी का महत्व बताया। श्रोताओं ने भी तालियां बजाकर कवियों का खूब हौसला अफजाई किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व मुख्य अतिथि अभिषेक जौहरी बदायूं ने मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि हिदी की प्रसिद्धि लगातार बढ़ रही है। विदेशों में हिदी देश को गौरवान्वित कर रही है। पालिकाध्यक्ष ने साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास में योगदान का आश्वासन दिया। काव्य पाठ उन्नति भारद्वाज सिकंदराराऊ की सरस्वती वंदना से हुआ। संचालन करते आशु कवि अनिल बौहरे ने श्रोताओं के दिए शब्दों पर तुरंत रचनाएं बनाकर पेश कीं। इससे श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं। रूबिया खान ने सुनाया, 'दे देंगे जान जमीर नहीं देंगे, भारत की जन्नत कश्मीर नहीं देंगे।' डा. उपेंद्र झा ने सुनाया, 'पंचशील के मार्ग पर यह हो रहा है, अंधे को दिखाई, बहरे को सुनाई दे रहा है' से व्यवस्था पर चोट किया। बाबा देवी सिंह निडर, रोशनलाल वर्मा, राना मुनि प्रताप, दीपक रफी, पंडित हाथरसी, ध्रुव सारस्वत, रविकांत सिंह की रचनाओं को भी सराहा गया। आयोजकों ने कवियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इसमें अतुल आंधीवाल, डा. जितेंद्र स्वरूप शर्मा फौजी, पवन चतुर्वेदी, डा. जितेंद्र शर्मा, डा.नीरज वाष्र्णेय, शरद अग्रवाल, उत्तम सारस्वत, अशोक कुमार मौजूद थे। विद्यार्थियों को आत्मरक्षा

का दिया गया प्रशिक्षण

संसू, सहपऊ : गांव बास वित्ता स्थित आरके त्यागी इंटर कालेज में गामा मार्शल आ‌र्ट्स एकेडमी आगरा की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मार्शल आर्ट के फायदे व आत्मरक्षा की तकनीक बताते हुए उसका अभ्यास कराया गया। इसमें राजेंद्र त्यागी, जितेंद्र त्यागी, योगेश त्यागी ने प्रशिक्षकों के कार्य की सराहना की। पुरस्कृत किए गए संगीत

प्रतियोगिता के प्रतिभागी

संसू, सिकंदराराऊ: राधा अष्टमी के उपलक्ष में मंगलवार की रात नगर के मोहल्ला बगिया बारहसैनी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पर महोत्सव एवं 56 भोग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता भी हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में अभिनव वाष्र्णेय, सारांश वाष्र्णेय, दर्शील वाष्र्णेय, चिरायु वाष्र्णेय , सूर्यांश वाष्र्णेय, नमन वाष्र्णेय, देव वाष्र्णेय, प्रखर वाष्र्णेय, दक्ष वाष्र्णेय, कोमल वाष्र्णेय, नव्या वाष्र्णेय, वृद्धि वाष्र्णेय, युक्ति वाष्र्णेय, रुही चौहान, कुंज यादव, पलक पराशर, परी वाष्र्णेय, तनिष्का वाष्र्णेय, वैष्णवी वाष्र्णेय, कनक वाष्र्णेय, काम्या वाष्र्णेय को पुरस्कृत किया गया। डा. तरुण प्रताप राणा, पंकज गुप्ता जिला,नीरज वैश्य, देवकांत कौशिक, सुभाष दीक्षित, लोकेश जादौन, कमल नयन वाष्र्णेय , अभिषेक वाष्र्णेय सभासद, शिव कुमार सर्राफ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी