जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा 17 केंद्रों पर होगी

11 अगस्त को आयोजित की जाएगी कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा केंद्र संचालकों की नौ अगस्त को आयोजित होगी महत्वपूर्ण बैठक।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:36 AM (IST)
जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा 17 केंद्रों पर होगी
जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा 17 केंद्रों पर होगी

संवाद सहयोगी, हाथरस : जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 11 अगस्त को होगी। इस बार परीक्षा जिले के 17 केंद्रों पर होगी। तैयारी तेज कर दी गई है।

जवाहर नवोदय विद्यालय अगसौली में कक्षा छह से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को आवासीय शिक्षा दिलाई जाती है। माध्यमिक व बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा पांच के विद्यार्थी कक्षा छह में प्रवेश पाने की तैयारी में जुटे हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार प्रवेश परीक्षा देरी से हो रही है। 11 अगस्त को सभी परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे से परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों को परीक्षार्थी आवंटित कर दिए गए हैं। परीक्षा से पूर्व नौ अगस्त को परीक्षा केंद्र संचालकों की सरस्वती इंटर कालेज में महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बार परीक्षा में 6872 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन केंदों पर होगी परीक्षा

केंद्र, परीक्षार्थी

सरस्वती इंटर कालेज हाथरस, 497

बागला इंटर कालेज, 400

आरपीएम इंटर कालेज, 507

अक्रूर इंटर कालेज, 500

के एल जैन सासनी, 493

सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल, 400

आर्य कन्या इं.कालेज सिकंदराराऊ, 400

एमआइ इंटर कालेज सिकंदराराऊ, 400

सरस्वती इंटर कालेज सिकंदराराऊ, 334

जनता इंटर कालेज सिकतरा, 449

सीताराम सिंह इंटर कालेज गडौला, 449

एसजीआर इं.कालेज पुरदिलनगर, 449

महाराजा अग्रसेन कन्या इंटर कालेज सादाबाद, 300

संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल सादाबाद, 403

जनता इंटर कालेज सहपऊ, 300

एलबीएस इंटर कालेज सहपऊ, 291

सादाबाद इंटर कालेज सादाबाद, 300 जिले में तीन अगस्त को होगा

बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन

संस, हाथरस : बहुजन समाज पार्टी की बैठक सिकंदराराऊ के पंत चौराहा स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई। इसमें तीन अगस्त को प्रस्तावित ब्राह्मण सम्मेलन की तैयारियां की गईं। इस बैठक में रणवीर सिंह कश्यप मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल, महेश बाबू कुशवाहा जिलाध्यक्ष, संजय कौशिक जिला उपाध्यक्ष, अशोक रत्न सेक्टर प्रभारी ने आवश्यक दिशा- निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए। इसमें मनीष उपाध्याय, अशोक शर्मा, नरेंद्र शर्मा, उमेश चंद शर्मा, कुलदीप पचौरी, विजय उपाध्याय, मुरारीलाल बघेल, ब्रजेश पाठक, ब्रजबिहारी कौशिक, विनोद कुमार शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी