जल पुरुष राजेंद्र सिंह की कहानी से ली प्रेरणा

संस्कारशाला- लोगो- -केएल जैन इंटर कॉलेज व चाणक्य स्कूल में हुई कार्यशाला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 12:46 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:01 AM (IST)
जल पुरुष राजेंद्र सिंह की  कहानी से ली प्रेरणा
जल पुरुष राजेंद्र सिंह की कहानी से ली प्रेरणा

संवाद सहयोगी,हाथरस: दैनिक जागरण की संस्कारशाला अच्छाई की समझ के तहत प्रकाशित हुए जल पुरुष राजेंद्र सिंह के द्वारा जल संचय को लेकर किए गए कार्यों के बारे में विद्याíथयों को कार्यशाला के अंतर्गत जानकारी की दी गई।

विद्याíथयों को जल पुरुष राजेंद्र सिंह की कहानी शिक्षकों ने बताई। कहा कि लगातार जल का स्तर गिरता जा रहा है, जिस वजह से देश के कई स्थान ऐसे हैं जहां पानी का अभाव हो गया है। इसलिए हम सभी को मिलकर जल संरक्षण को लेकर कार्य करना चाहिए। दोनों ही विद्यालयों में सीनियर कक्षाओं के विद्याíथयों ने अपने जूनियर साथियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी।

---------

विद्याíथयों से बातचीत

फोटो

बेवजह घरों में पानी की बर्बादी की जाती है। यदि पानी को आज के समय में नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति काफी खराब हो सकती है।

रागिनी,के एल जैन इंटर कॉलेज दैनिक जागरण में प्रकाशित जल पुरुष की कहानी से हमें जल संरक्षित करने की सीख मिली है। पानी को बचाने के लिए निरंतर स्कूलों में कार्यक्रम होने चाहिए।

अलका तोमर,चाणक्य पब्लिक स्कूल

chat bot
आपका साथी