ससुराल व मायके वालों में मारपीट और पथराव

गांव झगरार में भिड़े दो पक्ष, पथराव के बाद कोतवाली में हुआ समझौता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 12:54 AM (IST)
ससुराल व मायके वालों  में मारपीट और पथराव
ससुराल व मायके वालों में मारपीट और पथराव

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद में विवाहिता से मारपीट करने से खफा मायके वाले आ धमके तो गांव झगरार में बखेड़ा खड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच डंडे चलने के बाद कार में तोड़फोड़ कर दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। शाम को दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

गढ़ी मगनी, बल्देव (मथुरा) के रमेश चन्द्र ने बेटी पूनम की शादी करीब नौ वर्ष पहले क्षेत्र के गांव झगरार निवासी वेदप्रकाश पुत्र विजय ¨सह के साथ की थी। कुछ समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। गुरुवार को वेदप्रकाश ने पूनम के साथ मारपीट कर दी। पूनम ने मारपीट, अभद्रता की सूचना मायके वालों को दे दी। इसके बाद कार में सवार होकर पूनम के मायके पक्ष के लोग आ गये। दोनों पक्षों के बीच बातचीत के दौरान गहमा गहमी हो गई और पूनम के भाइयों ने वेदप्रकाश की पिटाई कर दी। इससे खफा ग्रामीणों ने पूनम के मायके वालों को घेर लिया और धुनाई कर दी। उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पूनम के दो भाई और वेदप्रकाश को हिरासत में ले लिया। एसएचओ अनिल कुमार ¨सह ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

chat bot
आपका साथी