सोने पर बढ़ी महंगाई की चमक

दस दिन में डेढ़ हजार बढ़े दाम अब 49 हजार में दस ग्राम -कोरोना काल में निवेशक हुए सक्रिय शादियों में भी मांग कम -पिछले साल कोरोना काल में बिका था 57 हजार रुपये प्रति दस ग्राम।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 01:12 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 01:12 AM (IST)
सोने पर बढ़ी महंगाई की चमक
सोने पर बढ़ी महंगाई की चमक

जासं, हाथरस : कोरोना काल में सोने पर महंगाई की चमक बढ़ रही है। पिछले दस दिन में सोना और चांदी दोनों धातुओं के दाम बढ़ गए। सहालग कम होने के बावजूद सोने की महंगाई जमाखोरी और मुनाफाखोरी की ओर इशारा कर रही है। इसका फायदा निवेशक भी उठा रहे हैं।

दस दिन पहले सोने के भाव 48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम थे जो कि बढ़कर 49 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गए। चांदी के भाव 750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं जोकि पहले 700 रुपये प्रति दस ग्राम थे।

कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से पहले सोने के दाम 45-46 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ गए थे। चांदी भी 650-680 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही थी। सर्राफा गोपाल सिघल बताते हैं कि आजकल सहालग भी कम है। बाजार भी नहीं खुल रहे हैं। इसके बावजूद सोने पर महंगाई चौंकाने वाली है।

तब आसमान पर थे दाम : इस बार कोरोना की दूसरी लहर में सोने के बढ़ते दाम कोरोना की पहली लहर की याद दिला रहे हैं। सोने के दाम 57 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गए थे। यह भाव तब थे जब शादियां नहीं हो रही थीं। थोक से लेकर फुटकर बाजार में दुकानें बंद थीं। सोने का आयात भी नहीं हो रहा था। इसके बावजूद सोने के दाम इतने हो गए थे। बाजार के जानकार बताते हैं कि कुछ लोग सोने को जमा करने लगे। निवेशकों ने धातुओं में सोने पर अच्छा खासा निवेश किया था। यही वजह रही कि सोने के दाम लगातार बढ़ते चले गए।

chat bot
आपका साथी