भारत-पाक मैच पर करोड़ों का सट्टा

पुलिस ने बिछाया जाल, पर एक भी बुकी नहीं लगा हाथ ब्लर्ब- टॉस से लेकर हर बॉल, रन व सेशन पर सट्टा, टीवी व मोबाइल पर जमी रहीं आंखें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:00 AM (IST)
भारत-पाक मैच पर करोड़ों का सट्टा
भारत-पाक मैच पर करोड़ों का सट्टा

संवाद सहयोगी, हाथरस : भारत-पाक मैच पर जिले में करोड़ों रुपये का सट्टा लगा। पुलिस ने क्षेत्र में अपने मुखबिर भी दौड़ाए तथा बुकी संचालकों तक पहुंचने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर भारत की एकतरफा जीत के कारण बुकी संचालकों की बल्ले-बल्ले रही। हार-जीत पर दांव लगाने वाले सट्टेबाज उतार नहीं कर सके।

जैसी आशंका जताई जा रही थी, वही हुआ। भारत-पाकिस्तान मैच पर हर बार की तरह जिले में इस बार भी करोड़ों रुपये का सट्टा लगा। सुबह से ही बुकी अपने ठिकानों पर पहुंच गए। सट्टेबाज सुबह से ही ग्राहकों से संपर्क साधने में लगे थे। इस मैच में भाव 60-65 पर खुला। मंगलवार को भारत व हांग-कांग के बीच मैच था। यह मैच टक्कर का रहा था। भारत ने जैसे-तैसे जीत प्राप्त की थी। इसलिए सट्टेबाजों को लग रहा था कि बुधवार का मैच पाकिस्तान की झोली में जाएगा। सट्टा बाजार में टीम इंडिया फेवरेट रही, लेकिन सट्टा लगा पाकिस्तान की जीत पर। पाकिस्तान ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी की। टॉस व पाकिस्तान के निर्णय पर भी सट्टा लगा। खराब फार्म के कारण पहली ही इ¨नग में भाव 10-12 तक पहुंच गए। पहले सेशन के बाद सट्टेबाजों के पसीने छूट गए। जिन लोगों ने इंडिया की जीत पर सट्टा लगाया था, उन्होंने राहत की सांस ली। अधिकतर पुराने व बड़े सट्टेबाजों का दांव पाकिस्तान पर रहा। भारत की शुरुआत दमदार रही मगर रोहित के छक्कों से बुकी संचालकों के चेहरे खिल गए। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने पर भी सट्टा लगा था। भारतीय टीम जब 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 104 रन पर पहुंची तो सट्टे का भाव शून्य-तीन रहा। सट्टे के रुपये को लेकर मारपीट

मुरसान गेट पर देर शाम क्रिकेट के सट्टे के रुपये को लेकर एक बुकी संचालक के साथी व सट्टेबाज के बीच मारपीट हो गई। सट्टेबाज ने पिछले मैच के सट्टे के रुपये नहीं दिए थे तथा वह भारत-पाक मैच पर रुपये लगाने आया था। इसी बात पर कहासुनी हुई। हालांकि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। घटना की चर्चा मुरसान गेट पर रही।

chat bot
आपका साथी