स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से भारत बनेगा आत्मनिर्भर : कश्मीरीलाल

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संघटक कश्मीरी लाल ने कहा कि वर्तमान में स्वदेशी वस्तुओं की मांग बढी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 11:44 PM (IST)
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से भारत   बनेगा आत्मनिर्भर : कश्मीरीलाल
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से भारत बनेगा आत्मनिर्भर : कश्मीरीलाल

जासं, हाथरस : स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संघटक कश्मीरी लाल ने कहा कि वर्तमान में स्वदेशी ही भारत के आर्थिक संपन्नता का एकमात्र समाधान है और अपने आसपास उत्पादित वस्तुओं का उपयोग ही भारत को आत्मनिर्भर बना सकता है। जैविक कृषि किसान को संपन्न और हमको स्वस्थ बना सकती है।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए दिल्ली में शोध केंद्र बनाया जाएगा। वे शनिवार को सासनी गेट स्थित आर्य समाज मंदिर में परिसंवाद कार्यक्रम में युवाओं, व्यवसाइयों और किसानों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक अमितेश अमित व कार्यक्रम अध्यक्ष डा. राजीव अग्रवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर मंच के अजय राघव, डा. देवेंद्र शर्मा, प्रभुदयाल कुशवाहा, नरेंद्र बंसल ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। रोजगार भारती के जिला संयोजक सौरभ गुप्ता, ग्राहक पंचायत से अनूप अग्रवाल, लघु उद्योग भारती से दुर्गेश वाष्र्णेय, आर्य समाज से सूरजभान आर्य, सुरेश चंद्र गुप्ता, बुद्धसेन आर्य, निस्वार्थ सेवा संस्थान से सुनील अग्रवाल ने कश्मीरी लाल का अभिनंदन किया। पूर्व छात्र परिषद से देवेंद्र वाष्र्णेय, दीपक शर्मा, मनीष चांदगोठिया ने स्वागत किया। इस अवसर पर उद्यमी देवेंद्र मोहता, विपुल सिघानिया, अजय राघव, अभय अग्रवाल, अजय कुलश्रेष्ठ, मुकेश बंसल और सुभाष आर्य उपस्थित रहे। संचालन में मनोज अग्रवाल रायवाला का योगदान रहा। इस अवसर पर 42 हजार रुपये की राशि जिला टीम की ओर से कश्मीरी लाल को भेंट की गई।

नगर संयोजक नरेंद्र बंसल के अनुसार हाथरस से मनोज अग्रवाल राया वालों को प्रांत के प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई।

chat bot
आपका साथी