ग्राम प्रधान के भाई की मौत के मामले में हत्या की तहरीर दी

शनिवार को पेड़ पर लटका मिला था ग्राम प्रधान के भाई का शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आया हैंगिग हत्या का आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:12 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:12 AM (IST)
ग्राम प्रधान के भाई की मौत के मामले में हत्या की तहरीर दी
ग्राम प्रधान के भाई की मौत के मामले में हत्या की तहरीर दी

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कदमपुर निवासी ग्राम प्रधान के छोटे भाई का शव पीपल के पेड़ पर लटका मिलने के मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिग आया है।

शनिवार की सुबह गांव कदमपुर निवासी राकेश का शव गांव सुजावलपुर के निकट पीपल के पेड़ पर लटका मिला था। स्वजन ने हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप अज्ञात लोगों पर लगाया है। मृतक के भाई विनय कुमार ने तहरीर में कहा कि उनका भाई राकेश 18 जून की रात्रि को खाना खाने के बाद घर पर सो गया। रात्रि 12 बजे के करीब उनका भाई अरविद लघुशंका को उठा तो राकेश अपनी चारपाई पर नहीं था। अरविद ने राकेश के दोस्त से फोन कर उसके बारे में पूछताछ की, जिसमें राकेश के दोस्त ने बताया कि उसके पास नहीं आया है। बाद में अरविद ने राकेश का फोन लगाया तो वह बंद था। शनिवार सुबह राकेश का पेड़ पर लटका होने की सूचना मिली। पुलिस ने स्वजन के सामने राकेश के शव को पेड़ से गले में कपड़े की गांठ खोलकर उतारा। जो कपड़ा गले में बंधा था वह पीपल की डाली पर बगैर गांठ के पड़ा हुआ था। जो पीपल की शाखा में छोटी गांठ से रुका था। मृतक के शरीर, बाईं आँख, कान, पैर और दोनों कोहनी से खून बह रहा था। राकेश का मोबाइल उसके पास नहीं मिला। स्वजन का कहना है कि पुलिस मोबाइल सर्विलांस पर लगवाए तो वारदात का पर्दाफाश हो जाएगा। कोतवाल प्रवेश राणा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में हैंगिग आई है।

chat bot
आपका साथी