'मेरे ही हाथ में थी राइफल, छीना-झपटी में चली गोली'

-अर¨वद के पिता भगवान ¨सह ने सीमा के परिजनों पर लगाए आरोप -बहू के परिजनों पर लाठी से हमला करने का आरोप भी लगाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 07:48 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 07:48 AM (IST)
'मेरे ही हाथ में थी राइफल,  छीना-झपटी में चली गोली'
'मेरे ही हाथ में थी राइफल, छीना-झपटी में चली गोली'

जासं, हाथरस : कृष्णा की हत्या के मुख्य आरोपित अर¨वद के पिता भगवान ¨सह ने पुलिस के सामने अर¨वद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि राइफल उन्ही के हाथ में थी और गोली छीना-झपटी के दौरान चली। यह पता नहीं है कि गोली किसने चलाई?

एफसीआई से रिटायर भगवान ¨सह का कहना था कि उनके बेटे अर¨वद और बहू सीमा के बीच विवाद का मुख्य कारण मोबाइल फोन था। इसे लेकर दोनों के बीच गुरुवार को झगड़ा हुआ। सीमा ने अपने पीहर चक्की बाजार फोन कर दिया। शाम साढ़े सात बजे सीमा के भाई विजय, उनका बेटा संदीप, कुन्नू, अजेंद्र और उनका बेटा दीपेंद्र उर्फ कृष्णा व लकी पुत्र विवेक उनके घर पर चढ़ आए। घर का मुख्य गेट बंद होने पर ये लोग गेट फांदकर अंदर आ गए। सभी ने अंदर आते ही लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के कारण अर¨वद बेहोश हो गए। भगवान ¨सह के पास अपनी लाइसेंसी राइफल थी। बचाव के लिए उन्होंने राइफल निकाल ली। इसी दौरान सीमा के परिवारीजनों ने राइफल छीनने की कोशिश की। छीना-झपटी में राइफल से गोली चल गई जो कृष्णा को जा लगी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। भगवान ¨सह के मुताबिक सीमा के परिजनों ने उनके अलावा पत्नी रनवीरी देवी के साथ भी जमकर मारपीट की। बेटे अर¨वद को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। अर¨वद की हालत अब भी नाजुक है।

chat bot
आपका साथी